Bajaj Chetak: बजाज ऑटो ने नए फीचर्स और आधुनिक सुविधाओं के साथ न्यू जनरेशन बजाज चेतक ईवी ’35 Series’ को तीन अलग वेरिएंट्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
Bajaj Chetak: घरेलू बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। 70 के दशक से भारतीय सड़कों पर दौड़ रही बजाज चेतक स्कूटर अब अपने इलेक्ट्रिक अवतार में एंट्री कर चुकी है। नए डिजाइन, ज्यादा फीचर्स और आधुनिक सुविधाओं से लैस चेतक ईवी ’35 Series’ को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। बजाज ने इस नई सीरीज ई-स्कूटर में कई अपडेट किए हैं।
बजाज चेतक बैटरी पैक
बजाज चेतक सीरीज में नया फ्रेम दिया गया है, इसमें 3.5 kWh बैटरी पैक मौजूद है। ज्यादा स्पेस के लिए इस बैटरी पैक को फ्लोरबोर्ड के नीचे फिट किया गया है। नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड चेतक ’35 Series’ में 35-लीटर का अंडर सीट बूट स्टोरेज उपलब्ध है। वहीं चेतक ई-स्कूटर में मोनोशॉक सस्पेंशन, टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मैप जैसे अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
बजाज चेतक ईवी 35 रेंज और कीमत
सिंगल चार्ज में चेतक ईवी 153 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रदान करता है। 3 घंटे 25 मिनट में इसे 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। किमतों की बात करें तो बजाज ऑटो ने उपडेटेड चेतक ईवी को 1.20 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। निर्माता ने इसे 3501, 3502 और 3503 तीन अलग वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 3503 वेरिएंट की कीमतों का खुलासा अभी तक नहीं किया है।