HomeBike Newsडीलरशिप पर आ गई नई बजाज Pulsar NS160 बाइक, एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ...

डीलरशिप पर आ गई नई बजाज Pulsar NS160 बाइक, एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 1.49 लाख रुपये

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 2025 बजाज Pulsar NS160 बाइक को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे रेन, रोड और ऑफ-रोड ABS मोड के साथ अपडेट किया है। अब डिलीवरी के लिए इस मोटरसाइकिल को डीलरशिप पर पहुंचाया जा रहा है।

बजाज ऑटो ने नई Pulsar NS160 के नए वेरिएंट को पेश किया कर दिया है। वहीं बजाज की इस नई मोटरसाइकिल में अब तीन नए राइडिंग मोड्स को जोड़ दिया है जिसमें रेन, रोड और ऑफ-रोड शामिल हैं। निर्माता ने इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) निर्धारित की है। इसी के साथ यह बाइक डीलरशिप पर आ चुकी है, आइए जानते हैं डिटेल्स में।

यह भी पढ़ें- 3.37 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ट्विन

2025 बजाज Pulsar NS160

ब्रांड ने इसमें नया फ्रंट एंड, रीडिज़ाइन किया गया LED हेडलैंप यूनिट, थंडर-शेप्ड LED DRLs, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें रिवर्स-LCD इल्यूमिनेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। यह स्मार्टफोन ऐप पेयरिंग के साथ आता है, जिससे राइडर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल, एसएमएस अलर्ट का उपयोग कर सकते हैं।

  • ग्राहाकों को इस मोटरसाइकिल में 4-कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें कॉकटेल वाइन रेड, एबोन ब्लैक, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और प्यूटर ग्रे शामिल है।

2025 बजाज पल्सर NS160 स्पेसिफ़िकेशन >

इंजन
2025 बजाज पल्सर NS160 में 160.3cc ऑयल-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 9,000 आरपीएम पर 17.03 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,250 आरपीएम पर 14.6 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें 12-लीटर ईंधन क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है।

  • नई Pulsar NS160 अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ एक मोनोशॉक रियर सस्पेंशन से लैस है। जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक द्वारा की जाती है, जिसे डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। घरेलू बाजार में इसका मुकाबला हीरो एक्ट्रीम 160R और TVS अपाचे RTR 160 4V बाइक से होता है।
motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img