Motor Mative

बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई Renault Duster, अब Creta को मिलेगी कड़ी टक्कर

Renault Duster 2025: नई डस्टर भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। यह SUV अब ज्यादा मॉडर्न डिज़ाइन, Y-शेप एलईडी हेडलाइट्स, पावरफुल इंजन और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आ सकती है।

रेनॉल्ट अपनी मशहूर एसयूवी Renault Duster का नया मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इस कार को बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। हालांकि गाड़ी पूरी तरह से कवर (कैमोफ्लाज) में थी, लेकिन इसके कुछ डिज़ाइन फीचर्स साफ दिखाई दिए। ये झलकें बता रही हैं कि नई रेनॉल्ट डस्टर का लुक पहले से ज्यादा स्टाइलिश और मॉडर्न होने वाला है।

नई रेनॉल्ट डस्टर टेस्टिंग के दौरान (फ़ोटो-रशलेन)

Renault Duster 2025: इंटरनेशनल मॉडल से मिलते-जुलते डिज़ाइन हाइलाइट्स

टेस्टिंग के दौरान दिखी नई रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster) का डिज़ाइन काफी हद तक इंटरनेशनल मॉडल जैसा नजर आता है। इसमें V-शेप टेल लैंप्स, शार्क फिन एंटेना, रूफ रेल्स, रियर वॉशर और वाइपर, मोटा व्हील आर्च क्लैडिंग और रेक्ड विंडशील्ड जैसी डिटेल्स देखने को मिलीं। वहीं इसका फ्रंट लुक पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया गया है, जिसमें Y-शेप एलईडी हेडलाइट्स, बुल-बार स्टाइल ग्रिल, स्कल्प्टेड बोनट, पॉलिगोनल व्हील आर्च और ब्लैक्ड-आउट B-पिलर्स शामिल हैं। ये सभी बदलाव नई डस्टर को और ज्यादा दमदार व स्टाइलिश लुक देते हैं।

Renault Duster 2025: इंटीरियर और फीचर्स (उम्मीद)

हालांकि टेस्टिंग मॉडल से नई रेनॉल्ट डस्टर के इंटीरियर की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम इंटीरियर थीम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे आधुनिक और सुविधा संपन्न फीचर्स होंगे।

इंजन और पावरट्रेन ऑप्शंस

इंटरनेशनल मार्केट में Renault Duster कई तरह के इंजन और पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। इनमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड है, जो 128.2 एचपी की पावर देता है; 1.6-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन है, जिसमें 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स लगे हैं और यह 138 एचपी की पावर देता है; इसके अलावा 1.0-लीटर पेट्रोल + एलपीजी (LPG) यूनिट भी है, जो 98.6 एचपी की पावर देती है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का ऑप्शन है। भारत में लॉन्च होने वाली डस्टर में इनमें से कुछ विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी WagonR बनी अगस्त 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक

नई Renault Duster को भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी मिड-साइज एसयूवी से सीधी टक्कर मिलेगी। कंपनी ने संकेत दिया है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

Exit mobile version