HomeBlogभारतीय सेना में Force Gurkha की एंट्री, दमदार इंजन और ऑफ रोडिंग...

भारतीय सेना में Force Gurkha की एंट्री, दमदार इंजन और ऑफ रोडिंग क्षमताओं से लैस SUV करेगी देश की सुरक्षा

फोर्स मोटर ने इस बात की पुष्टी की है, इंडियन डिफेंस की ओर से कंपनी को 2,978 युनिट्स Force Gurkha एसयूवी का ऑर्डर मिला है। यह एक धाकड़ ऑफ रोडर SUV है जिसे किसी भी रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है।

फोर्स मोटर्स काफी समय से इंडियन डिफेंस में अपनी सेवाएं दे रहा है जिसमें गुरखा LSV (लाइट स्ट्राइक व्हीकल) सेना के पास पहले से ही मौजूद है। हाल ही में ब्रांड की और से इस बात की पुष्टी की गई है कि उन्हें फोर्स गुरखा SUV के लिए भारतीय सेना की ओर से 2,978 एसयूवी का ऑर्डर मिला है। इस एसयूवी को खास ऑफ रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है जिसे रेत, पहाड़ी या पानी वाले रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- जल्द मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही Maruti Suzuki e Vitara, लॉन्च से पहले जानें पूरी डिटेल्स

Force Gurkha फीचर्स

ऑफ रोडिंग क्षमताओं से लैस इस SUV में 18-इंच अलॉय व्हील, 4X4 व्हील-ड्राइव सिस्टम उपलब्ध है। इसके अलावा निर्माता ने इसमें 7-इंच का LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसी से साथ गुरखा में 233 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी के 5-डोर मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम की 18 लाख रुपये है।

इंजन
3-डोर और 5-डोर वेरिएंट में पेश फोर्स गुरखा में 2.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंटर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 138 बीएचपी की ताकत और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस एसयूवी में 9.5 kmpl का माइलेज मिलता है।

फोर्स गुरखा स्पेसिफिकेशन >

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img