मारुति सुजुकी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार को हरी झंडी दिखाई। यह SUV भारत में बिकने के साथ 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट भी होगी।
मारुति सुजुकी, जो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, ने आखिरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रख दिया है। कंपनी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट से अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार को प्रोडक्शन लाइन से रोल आउट किया।
Maruti Suzuki e-Vitara: पीएम मोदी का बयान
प्रोडक्शन की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – “आज भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में यह एक ऐतिहासिक दिन है। e-Vitara बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) पूरी तरह भारत में बना है और इसे 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।”
लिथियम-आयन बैटरी उत्पादन की भी शुरुआत
इसी कार्यक्रम में भारत की पहली लिथियम-आयन बैटरी और सेल प्रोडक्शन की शुरुआत भी हुई। यह बैटरियां हाइब्रिड गाड़ियों में इस्तेमाल होंगी और इनका निर्माण गुजरात स्थित Toshiba Denso Suzuki प्लांट में किया जा रहा है।
Maruti Suzuki e-Vitara: इवेंट में शामिल दिग्गज
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, जापान के एम्बेसडर केइची ओनो और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी भी मौजूद रहे।
मारुति का ईवी प्लान
मारुति सुजुकी EV रेस में थोड़ी देर से आई है। जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा, एमजी और हुंडई जैसी कंपनियां पहले ही मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी हैं। इसके बावजूद मारुति का लक्ष्य बड़ा है। कंपनी साल 2026 तक करीब 67,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करने की योजना बना रही है, जिनमें से अधिकतर जापान और यूरोप को एक्सपोर्ट होंगे।
Maruti Suzuki e-Vitara: फीचर्स और बैटरी ऑप्शन
मारुति e-Vitara को 2025 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे – 49kWh और 61kWh। बड़ी बैटरी पैक वाली वर्जन की रेंज 500km से ज्यादा बताई जा रही है।
इसके फीचर्स भी काफी प्रीमियम होंगे –
- पैनोरमिक स्क्रीन डिस्प्ले
- वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- पावर्ड ड्राइवर सीट
- रियर सीट पर स्प्लिट और रिक्लाइनिंग ऑप्शन
- 7 एयरबैग
- लेवल 2 ADAS
चार्जिंग और सर्विस नेटवर्क
मारुति ने दावा किया है कि वह देशभर के शीर्ष 100 शहरों में अपने डीलरशिप पर फास्ट चार्जर लगाएगी। साथ ही, एक समर्पित EV चार्जिंग ऐप और 1,000 से ज्यादा शहरों में 1,500 EV सर्विस सेंटर्स शुरू किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- मिनटों में सोल्ड आउट हुई महिंद्रा BE6 Batman Edition की 999 यूनिट्स
मारुति सुजुकी e-Vitara का प्रोडक्शन शुरू होना भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के लिए बड़ा कदम है। यह कार न सिर्फ घरेलू बाजार बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की ऑटोमोबाइल ताकत को दिखाएगी।