Site icon Motor Mative

Range Rover Sport SV ब्लैक थीम में हुई अनवील, जानें फीचर्स

Range Rover Sport SV Black Edition in glossy black finish with sleek LED headlights and large alloy wheels.

रेंज रोवर स्पोर्ट SV ब्लैक एडिशन

Range Rover Sport SV Black Edition: कंपनी ने इस दमदार परफॉर्मेंस वाली एसयूवी को ब्लैक फिनिश एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ ऑफिशियली अनवील कर दिया है।

लैंड-रोवर ने अपनी हाई-परफॉर्मेंस एसूयवी, रेंज रोवर स्पोर्ट का एक ब्लैक एडिशन वर्जन पेश किया है। यह नया वर्जन अंदर और बाहर मोनोग्राम फिनिश के साथ ऑल ब्लैक अप्रोच को एक अलग स्तर पर ले जाता है। हालांकि यह मानक SUV मॉडल पर बेस्ड है, इस खास एडिशन में ऑल-ब्लैक थीम दी गई है, जिससे इसकी रोड प्रेजेंस और भी ज्यादा दमदार और अग्रेसिव हो गई है।

Range Rover Sport SV:

एक्सटीरियर डिजाइन

नई रेंज रोवर स्पोर्ट SV ब्लैक एडिशन में ब्लैक फिनिश के एक्सटीरियर एलिमेंट्स जैसे फ्रंट ग्रिल, साइड वेंट्स, बैजिंग, और एलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है। यह SUV न सिर्फ दिखने में शानदार है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है। इसमें पावरफुल इंजन ऑप्शंस ऑफर किए जा रहे हैं, जो तेज एक्सीलरेशन और स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने का वादा करते हैं। इसके अलावा इसमें 23-इंच ग्लॉस ब्लैक फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स और क्वाड ब्लैक एग्जॉस्ट शामिल हैं।

Range Rover Sport SV Black Edition: इंटीरियर

अंदर की तरफ, ब्लैक थीम ऐबोनी विंडसर लेदर में तैयार की गई तराशी हुई परफॉरमेंस सीटें, और ग्लॉस ग्रैंड ब्लैक फ़िनिशर्स अंदर के लुक को पूरा करते हैं, जो स्पोर्टिंग एटीट्यूड और शानदार, तकनीकी फ़िनिश के बेहतरीन मिश्रण को पूरा करते हैं। इसमें अपने सेगमेंट में सबसे उन्नत सस्पेंशन सिस्टम- 6D डायनेमिक्स सस्पेंशन, और ‘बॉडी एंड सोल सीट्स’, वेलनेस-फोकस्ड के साथ एक सेंसेरी ऑडियो सिस्टम से लोडेड है।

इंजन और परफॉर्मेंस

रेंज रोवर स्पोर्ट SV ब्लैक एडिशन में 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बो, MHEV, V8 पेट्रोल इंजन है, जो 626bhp और 750Nm का पीक पावर और टॉर्क आउटपुट देता है। स्टैंडर्ड मॉडल की तरह, रेंज रोवर स्पोर्ट एसवी ब्लैक 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 290 किमी प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें- Electric Car Sales: रेस में टाटा नंबर वन, एमजी-महिंद्रा में कड़ा मुकाबला

Exit mobile version