Motor Mative

रेनो की दोहरी तैयारी, डस्टर 2025 और क्विड फेसलिफ्ट जल्द होंगी लॉन्च

रेनो की नई डस्टर एसयूवी और क्विड फेसलिफ्ट

Renault Duster 2025 India Launch: रेनो भारत में जल्द ही दो नई कारें लॉन्च करने जा रही है, नई जनरेशन डस्टर एसयूवी और क्विड फेसलिफ्ट।

फ्रेंच कार निर्माता रेनो (Renault) भारत में अपनी दो अहम गाड़ियाँ उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने साफ किया है कि क्विड (Kwid) हैचबैक को नया फेसलिफ्ट मिलेगा, वहीं डस्टर (Duster) SUV भारत में बिल्कुल नए जनरेशन मॉडल के रूप में वापसी करेगी। इन लॉन्च के जरिए कंपनी छोटे हैचबैक से लेकर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट तक अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। डस्टर का डिजाइन और फीचर्स होंगे पूरी तरह नए, वहीं क्विड बजट सेगमेंट में और स्टाइलिश लुक के साथ आएगी। जानें पूरी डिटेल्स।

Renault Duster 2025 India Launch

रेनो डस्टर भारतीय बाजार में फिर से नए अंदाज में उतरने वाली है। यह सिर्फ पुराना मॉडल का अपडेट नहीं बल्कि एक पूरी तरह नया जनरेशन वर्ज़न होगा।

बाहरी लुक और डिजाइन

इंटीरियर और फीचर्स

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाय रायडर, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन टाइगुन और एमजी एस्टर से। रेनो इसे 2-रो और 3-रो वर्ज़न में लाने वाली है। साथ ही, निसान (Nissan) ब्रांड के नाम से इसका एक ट्विन मॉडल भी आएगा।

Renault Kwid Facelift 2025

बजट सेगमेंट में कंपनी क्विड फेसलिफ्ट लाने वाली है। यह कार लंबे समय से रेनो की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल है।

खास बातें

प्रोडक्शन और रणनीति

दोनों गाड़ियाँ रेनो के चेन्नई प्लांट में बनाई जाएंगी। यही प्लांट भारत के साथ-साथ एक्सपोर्ट हब के तौर पर भी काम करेगा। कंपनी की रणनीति है कि वह मौजूदा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए नए डिजाइन और टेक्नोलॉजी अपडेट्स के साथ बाजार में मजबूती बनाए।

यह भी पढ़ें- Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर अब और भी एडवांस, जानें नए अपडेट्स

रेनो की ये दोनों लॉन्चिंग भारत में कंपनी की स्थिति को बेहतर बनाने में अहम रोल निभा सकती हैं।

Exit mobile version