Site icon Motor Mative

भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई Renault Kwid EV, जल्द होगी लॉन्च

Renault Kwid EV Front and Rear Design with Interior Features

रेनॉल्ट क्विड ईवी

Renault Kwid EV भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। इसमें मिलेगा नया एक्सटीरियर डिजाइन, मॉडर्न इंटीरियर और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में रेनॉल्ट क्विड ईवी (Renault Kwid EV) को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में पहले से उपलब्ध डेसिया स्प्रिंग ईवी पर आधारित होगी और भारत में इसे किफायती इलेक्ट्रिक कार के रूप में उतारा जाएगा। जानें इसकी लॉन्च टाइमलाइन, फीचर्स, बैटरी रेंज और पूरी जानकारी।

Renault Kwid EV: डिजाइन और एक्सटीरियर

रेनॉल्ट क्विड ईवी का लुक पारंपरिक Kwid मॉडल से काफी अलग और ज्यादा मॉडर्न दिखता है। इसमें नई ग्रिल डिजाइन, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हैलोजन हेडलैम्प्स और कंपनी का नया लोगो दिया गया है। कार के पिछले हिस्से में Y-शेप्ड टेललैम्प ग्राफिक्स और स्पोर्टी बंपर डिजाइन देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, स्क्वेयर्ड-ऑफ व्हील आर्चेस इसे और ज्यादा दमदार लुक देते हैं।

Renault Kwid EV: इंटीरियर और केबिन फीचर्स

क्विड ईवी के इंटीरियर को पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम लुक दिया गया है। इसमें 10-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो गाड़ी चलाते समय कई तरह की जानकारी और मनोरंजन के फीचर्स देगा। इसके साथ ही 7-इंच का पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा, जिससे ड्राइविंग का अनुभव और आसान हो जाएगा। स्टोरेज स्पेस की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 35 लीटर का फ्रंट स्टोरेज और पीछे 308 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो इस सेगमेंट की कारों के मुकाबले काफी अच्छा है।

बैटरी पैक और परफॉर्मेंस

Kwid EV में पावर और बैटरी के अच्छे विकल्प मिलेंगे। ग्लोबल मार्केट की तरह इसमें दो मोटर ऑप्शन हो सकते हैं – एक 44 एचपी वाला और दूसरा 64 एचपी। इसमें 26.8 kWh की बैटरी दी जाएगी, जो एक बार चार्ज करने पर 220 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी। चार्जिंग के लिए इसमें 11 kW का एसी चार्जर और 30 kW का डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट मिलेगा, जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज किया जा सकेगा। खास बात यह है कि क्विड ईवी में bi-directional charging की सुविधा भी होगी, यानी जरूरत पड़ने पर इससे दूसरे डिवाइस या वाहन को भी चार्ज किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- 12.45 करोड़ की लग्जरी Rolls-Royce Cullinan के मालिक बने रैपर बादशाह

Exit mobile version