जुलाई 2025 में रॉयल एनफील्ड ने 88,045 बाइक बेचकर 31% की बढ़त दर्ज की। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के नए रिकॉर्ड बने।
रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2025 में कुल 88,045 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 31% ज्यादा हैं। इनमें से 76,254 यूनिट घरेलू बाजार में बिकीं जबकि 11,791 यूनिट्स का निर्यात हुआ। एक्सपोर्ट में पिछले साल के मुकाबले बड़ी बढ़त देखी गई, जो लगभग दोगुनी रही।
रॉयल एनफील्ड: अप्रैल से जुलाई 2025 के आंकड़े
अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच कंपनी ने कुल 3,05,033 बाइक भारत में बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 15% ज्यादा हैं। वहीं, ओवरसीज सेल्स (निर्यात) में 72% की वृद्धि हुई और यह आंकड़ा 48,540 यूनिट तक पहुंच गया। कुल मिलाकर इन चार महीनों में कंपनी ने 3,53,573 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जो पिछले साल से 20% ज्यादा है।
रॉयल एनफील्ड: नए लॉन्च और बढ़ती डिमांड
रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी. गोविंदराजन के मुताबिक, शेरपा 450 प्लेटफॉर्म पर बने नए मॉडल्स और अपडेटेड हंटर 350 की मांग भारत और विदेशों में लगातार बढ़ रही है।
हिमालयन ओडिसी और नए प्रोजेक्ट्स
15 जुलाई को हिमालयन ओडिसी 2025 खत्म हुआ। यह 18 दिन का सफर था, जिसमें 2,600 किलोमीटर का सफर तय किया गया। इसमें 77 राइडर्स ने हिस्सा लिया और उमलिंग ला (दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड) को भी पार किया। साथ ही कंपनी ने अपने गियर और अपैरल (कपड़ों) की रेंज भी बढ़ाई है।
आने वाले मॉडल और नई बाइक रेंज
रॉयल एनफील्ड अब 450 सीसी रेंज को बढ़ाने के साथ ही 650 से 750 सीसी की नई पीढ़ी की बाइक्स पर काम कर रही है। इनमें गुरिल्ला 450 (Guerrilla 450) का कैफे रेसर वर्जन 2026 तक लॉन्च हो सकता है, जो सीधे ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 को टक्कर देगा। इसके अलावा कंपनी एक नए 750 सीसी ‘R’ प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रही है, जिसकी पहली बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी-आर होगी।
यह भी पढ़ें- जुलाई 2025 में महिंद्रा ने बेची 50,000 SUV, कुल बिक्री में 26% की बढ़त