Site icon Motor Mative

Royal Enfield ने सितंबर 2025 में रचा इतिहास, अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री

Royal Enfield sales September 2025 - रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2025 में 1,24,328 मोटरसाइकिल्स बेचकर बनाया नया सेल्स रिकॉर्ड

सितंबर 2025 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 43% बढ़कर पहुंची 1,24,328 यूनिट्स पर, कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा मासिक रिकॉर्ड

Royal Enfield sales September 2025: रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2025 में 1,24,328 मोटरसाइकिल्स बेचकर अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की।

रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2025 में अपने इतिहास की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने इस महीने कुल 1,24,328 मोटरसाइकिल्स बेचीं, जो कि अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। पिछले साल सितंबर 2024 में Royal Enfield ने 86,978 यूनिट्स बेची थीं। यानी इस साल कंपनी ने 43% की दमदार ग्रोथ हासिल की है।

Royal Enfield sales September 2025: घरेलू और एक्सपोर्ट सेल्स में तेजी

रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री सितंबर 2025 में 1,13,573 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 43% अधिक है। वहीं, एक्सपोर्ट्स में भी शानदार उछाल दर्ज किया गया। कंपनी ने विदेशों में 10,755 मोटरसाइकिल्स बेचीं, जो पिछले साल के 7,653 यूनिट्स से 41% ज्यादा हैं।

वन राइड 2025: ग्लोबल मोटरसाइकिलिंग फेस्ट

रॉयल एनफील्ड का मशहूर इवेंट वन राइड 2025 इस साल 21 सितंबर को पूरे जोश और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। यह इस इवेंट का 14वां एडिशन था और इसमें दुनियाभर से 40,000 से ज्यादा राइडर्स ने भाग लिया। इस दौरान करीब 1,500 राइड्स आयोजित हुईं जो 60 से ज्यादा देशों में फैलीं। इस बार की थीम थी – ‘राइड मोर, राइड सेफ, राइड टुगेदर’, यानी ज्यादा चलाओ, सुरक्षित चलाओ और साथ चलाओ। चेन्नई से लेकर कैलिफोर्निया तक, इस इवेंट ने अलग-अलग जगहों के राइडर्स को एकजुट किया और मोटरसाइकिलिंग के असली जुनून और भाईचारे का जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें- Hero MotoCorp की सितंबर 2025 सेल्स में 8% की जबरदस्त ग्रोथ, स्कूटर सेगमेंट ने दिखाया दम

आयशर मोटर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और Royal Enfield के सीईओ बी. गोविंदराजन ने कहा –
“यह हमारे लिए बेहद शानदार शुरुआत है। हमने पहली बार 1 लाख से ज्यादा मासिक रिटेल वॉल्यूम क्रॉस किया है। सितंबर में हमने अपग्रेडेड मेट्योर 350 लॉन्च की, जिसे ग्राहकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सभी नए और मौजूदा मॉडल्स बेहतरीन परफॉर्म कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि यह ग्रोथ सालभर जारी रहेगी।”

Exit mobile version