Tata Altroz 5-Star Safety Rating: क्रैश टेस्ट में टाटा अल्ट्रोज ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। अल्ट्रोज ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में शानदार स्कोर किया।
टाटा मोटर्स की लोकप्रिय हैचबैक Tata Altroz ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर एक नया मील का पत्थर बना लिया है। हाल ही में कंपनी ने अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नए लुक और फीचर्स के साथ अब इस कार ने सेफ्टी के मामले में भी अपनी मजबूती साबित कर दी है।

Tata Altroz 5-Star Safety Rating: एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन
भारत NCAP की ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार, Tata Altroz ने एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.65 अंक हासिल किए हैं। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसने 15.55/16 अंक प्राप्त किए, जो ड्राइवर और पैसेंजर की छाती व पैरों की सुरक्षा को दर्शाते हैं। वहीं, साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे 14.11/16 अंक मिले।
Tata Altroz 5-Star Safety Rating: चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन
चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन की बात करें तो Altroz ने 49 में से 44.90 अंक हासिल किए। 18 महीने और 3 साल के बच्चों के डमी टेस्ट के दौरान, ISOFIX एंकर और सपोर्ट लेग वाली रियर-फेसिंग सीट्स पर बच्चों को पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। इसमें डायनामिक स्कोर 23.90/24, व्हीकल असेसमेंट स्कोर 9/13 और CRS इंस्टॉलेशन स्कोर 12/12 रहा। वहीं, भारत NCAP ने साफ किया है कि अल्ट्रोज के सभी वेरिएंट्स – स्मार्ट, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, अकम्प्लीश्ड एस और टॉप-एंड अकम्प्लीश्ड+ एस – के लिए यह क्रैश टेस्ट रेटिंग लागू होती है।
सेफ्टी फीचर्स और पावरट्रेन
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Altroz अब और भी एडवांस हो चुकी है। इसमें छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- साइबर अटैक के बाद Jaguar Land Rover पर बड़ा सवाल: 40,000 गाड़ियां लापता?
इसी के साथ, पावरट्रेन ऑप्शन्स में भी Tata Altroz कई चॉइस देती है। इसमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन, 1.2L iCNG इंजन और 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीज़ल इंजन शामिल हैं। कीमत की बात करें तो अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट में 11.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।