Site icon Motor Mative

साउथ अफ्रीका में फिर लौटी Tata Motors, इन चार दमदार गाड़ियों के साथ की शुरुआत

Tata Motors ने हैरियर, कर्व, पंच और टियागो के साथ साउथ अफ्रीका में एंट्री की

टाटा मोटर्स ने Motus Holdings के साथ साझेदारी कर साउथ अफ्रीका में की वापसी।

Tata Motors ने साउथ अफ्रीका में जोरदार वापसी की है। कंपनी ने हैरियर, कर्व, पंच और टियागो लॉन्च कर स्थानीय ग्राहकों के लिए नई उम्मीदें जगाईं।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) ने एक बार फिर साउथ अफ्रीकी मार्केट में एंट्री कर ली है। जोहान्सबर्ग के सैंडटन स्थित द गैलरिया में हुए लॉन्च इवेंट में कंपनी ने अपने चार लोकप्रिय मॉडल्स – हैरियर, कर्व, पंच और टियागो पेश किए। इन गाड़ियों के जरिए कंपनी का मकसद वहां के ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करना है।

Tata Motors: मोटस होल्डिंग्स के साथ साझेदारी

टाटा मोटर्स की यह वापसी दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Motus Holdings के साथ साझेदारी के तहत हुई है। इस पार्टनरशिप से ग्राहकों को गाड़ियों की बेहतर डिलीवरी, आफ्टरसेल्स सर्विस और फाइनेंसिंग की सुविधा मिलेगी। कंपनी के लिए यह समय बेहद खास है। साल 2020 में टाटा मोटर्स की पैसेंजर कार सेल्स 1.7 लाख यूनिट थी, जो 2025 में बढ़कर 5.6 लाख यूनिट से भी ज्यादा हो गई। यानी लगभग 350% का इजाफा। यह ग्रोथ दिखाती है कि टाटा मोटर्स ने डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मामले में बड़ा बदलाव किया है।

Tata Motors: सेफ्टी में नया भरोसा

टाटा मोटर्स भारत में ऑटोमोबाइल सेफ्टी की पायनियर कंपनी मानी जाती है। इसके सभी मॉडल्स को ग्लोबल NCAP और भारत NCAP जैसी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों से 4 या 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यही भरोसा अब साउथ अफ्रीकी ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है।

ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा

साउथ अफ्रीका में टाटा मोटर्स ने अपनी शुरुआत 40 डीलरशिप के साथ की है। कंपनी का लक्ष्य 2026 तक इस नेटवर्क को बढ़ाकर 60 डीलरशिप तक पहुंचाने का है। इस विस्तार से न सिर्फ ग्राहकों को आसानी से गाड़ियां और सर्विस उपलब्ध होंगी, बल्कि पूरा सर्विस नेटवर्क और भी मजबूत होगा। साथ ही, कंपनी स्थानीय स्तर पर स्किल डेवलपमेंट और नई नौकरियों के अवसर भी बढ़ाएगी। इसके अलावा, ग्राहकों को बेहतर और आसान फाइनेंसिंग विकल्प मिलेंगे, जिससे गाड़ियां खरीदना और भी सुविधाजनक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- टाटा हैरियर EV के हाईटेक फीचर में खराबी या दुर्घटना? तमिलनाडु में एक की मौत, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

Exit mobile version