Toyota Sales September 2025: सितंबर 2025 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 16% की बिक्री वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने 31,091 यूनिट्स बेचीं, जिसमें घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों शामिल हैं।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने सितंबर 2025 में शानदार सेल्स दर्ज की है। कंपनी ने कुल 31,091 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने बेची गई 26,847 यूनिट्स की तुलना में 16% अधिक है।
Toyota Sales September 2025: घरेलू और एक्सपोर्ट सेल्स
कंपनी की कुल बिक्री में से 27,089 यूनिट्स घरेलू बाजार में बिकीं, जबकि 4,002 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं। हालांकि, अगस्त 2025 की तुलना में (29,302 यूनिट्स), सितंबर में सेल्स में करीब 7.5% की गिरावट देखी गई।वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स-सर्विस-यूज़्ड कार बिजनेस) वरिंदर वाधवा ने कहा कि सरकार की नई जीएसटी (GST) सुधार नीतियों और फेस्टिव सीजन की शुरुआत ने मार्केट सेंटिमेंट को पॉजिटिव बनाया है। कंपनी ने ग्राहकों को पूरे जीएसटी लाभ का फायदा दिया है, जिससे उनकी गाड़ियों की डिमांड और बढ़ गई है।
कंपनी की प्राथमिकता – ग्राहकों को समय पर डिलीवरी
वाधवा ने आगे कहा कि त्योहारों के इस सीजन में कंपनी की पहली प्राथमिकता ग्राहकों को समय पर डिलीवरी देना है ताकि वे अपनी पसंदीदा टोयोटा कार के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट कर सकें। बता दें, सितंबर 2025 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के लिए कई मायनों में खास रहा। इस दौरान कंपनी ने टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) का अपडेटेड वर्जन पेश किया, जिसमें अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। सुरक्षा के इस फीचर से कार और भी भरोसेमंद बन गई है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतों में बदलाव किया है, ताकि ग्राहकों को नई जीएसटी नीतियों का पूरा फायदा सीधे तौर पर मिल सके। साथ ही, टोयोटा ने जापान के मशहूर परफॉर्मेंस ग्रुप ‘ड्रम ताओ’ के साथ साझेदारी की है। यह ग्रुप अब टोयोटा का ब्रांड एंबेसडर होगा, जिससे कंपनी की छवि और ब्रांड वैल्यू को एक नया आयाम मिलेगा।
यह भी पढ़ें- SUV सेगमेंट में छाया महिंद्रा का जलवा, 10% की बढ़त के साथ बनी नंबर वन