Motor Mative

Home EVEV Bike 261Km लंबी रेंज…125 Kmph की टॉप स्पीड के साथ Launch हुआ Ultraviolette इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल

261Km लंबी रेंज…125 Kmph की टॉप स्पीड के साथ Launch हुआ Ultraviolette इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल

0 comment 30 views

Ultraviolette ऑटोमोटिव ने भारत में टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। शुरुआती 10,000 ग्राहकों को यह स्कूटर 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मिलेगा। इसी के साथ ब्रांड ने शॉकवेव इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी पेश किया है।

घरेलू बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की डिमांड को देखते हुए अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive)ने भारत में टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.45 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। शुरुआती 10,000 ग्राहकों को यह स्कूटर 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मिलेगा। इसके अलावा ब्रांड ने शॉकवेव इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी पेश किया है। आइए जातने हैं, डिटेल्स में।

Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर

Tesseract Electric Scooter

यह भी पढ़ें- 20 मार्च से शुरू होगी Hero Xpulse 210 मोटरसाइकिल की बुकिंग, जानें कीमत और डिलेवरी की तारीख

फीचर्स
एडवांस तकनीक से लैस Ultraviolette Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल रडार, फ्रंट और बैक कैमरे लगे हैं जो ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ओवरटेक अलर्ट और कोलिजन अलर्ट जैसी सुविधाएँ देते हैं। फ्लोटिंग DRLs के साथ डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और वायलेट AI कनेक्टिविटी सूट और राइड एनालिटिक्स के साथ एक बड़ा TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है। इसमें कीलेस एक्सेस, पार्क असिस्ट, हिल होल्ड, क्रूज़ कंट्रोलए नेविगेशन, म्यूज़िक कंट्रोल और भी बहुत कुछ है।

  • इस स्कूटर में 14-इंच के पहियों के साथ 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज है, कंपनी का दावा है इसमें एक हेलमेट आसानी से रखा जा सकता है। सुरक्षा के लिहाज से, अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चौनल ABS ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।

कलर ऑप्शन
यह स्कूटर तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें डेजर्ट सैंड, सोनिक पिंक और स्टील्थ ब्लैक शामिलि है। टेसेरैक्ट की बुकिंग जल्द ही शुरू होगी और ग्राहकों को इसकी डिलेवरी 2026 की पहली तिमाही में मिलना शुरू हो जाएंगी।

Ultraviolette Shockwave इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

Ultraviolette Shockwave Electric Motorcycle

फीचर्स
Ultraviolette Shockwave को स्लिम डिजाइन के साथ नेकेड लुक में पेश किया गया है, जो हमें कई एडवेंचर मोटरसाइकिल में देखने को मिलता है। इसमें दो वर्टिकल स्टैक्ड हेडलाइट्स, एक ऊँची विंडस्क्रीन, ऑफ-रोडिंग टायर के साथ मल्टी स्पोक व्हील मौजूद हैं। अल्ट्रावायलेट शॉकवेव यलो और रेड कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

Pre-Book your Shockwave now

रेंज और कीमत
अल्ट्रावायलेट शॉकवेव एक एंड्यूरो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसकी कीमत पहले 1000 ग्राहकों के लिए 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) है। उसके बाद इस ई-बाइक को 1.75 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जाएगा। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए प्री-बुकिंग पहले से ही खुली है और मॉडल की डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी। 120 किलोग्राम भारी यह बाइक 120 kmph प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। वहीं सिंगल चार्ज में इसे 165 km की लंबी रेंज तक चलाया जा सकता है। महज 2.9 सेकंड में यह 0-60 kmph की रफ्तार आसानी से पकड़ सकती है।

यह भी पढ़ें- Hyundai Creta New Variants: किफायती कीमत पर आ गया हुंडई क्रेटा का 2 प्रीमियम वेरिएंट, नए कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा ये वाला सनरूफ