Motor Mative

Home Car News Hyundai Compact SUVs: अगले दो सालों में 10 लाख रुपये से भी कम कीमत वाली हुंडई की ये कारें भारत में करेंगी एंट्री

Hyundai Compact SUVs: अगले दो सालों में 10 लाख रुपये से भी कम कीमत वाली हुंडई की ये कारें भारत में करेंगी एंट्री

0 comment 41 views

Upcoming Hyundai Compact SUVs: आने वाले कुछ सालों में हुंडई भारत में अपने तीन नए मॉडल पेश कर अपनी कॉम्पैक्ट SUVs लाइनअप को बढ़ाने की योजना बना रही है। टाटा और महिंद्रा की इन कारों से होगा कड़ा मुकाबला।

Hyundai Compact SUVs: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India Limited) अगले दो-तीन वर्षों में घरेलू बाजार में तीन नई कॉम्पैक्ट SUVs लाइनअप का विस्तार करने जा रही है। इस लिस्ट में सबसे पहले नई जरेशन वेन्यू, बेयॉन-आधारित SUV और और एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV शामिल है। भारतीय बाजार में इन अपकमिंग एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से भी कम होने वाली है।

New-Gen Hyundai Venue

New Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को भारत में साल 2019 में लॉन्च किया गया था। यह देश की पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV में एक है। अब निर्माता 2025 में नई जनरेशन वेन्यू (New-Gen Hyundai Venue) को पेश करने की तैयारी कर रही है। पुराने मॉडल की तुलना में नई वेन्यू के डिजाइन में कई बदलाव हो सकते हैं। साथ ही पहले के मुकाबले इसमें कई नए फीचर्स उपलब्ध होंगे, पावरट्रेन की बात करें तो पीढ़ी जैसा हो सकता है।

Hyundai Bayon-Based Compact SUV

हुंडई Bayon-Based कॉम्पैक्ट एसयूवी
बेयॉन-आधारित (Bayon-Based) इस SUV को चार-मीटर से कम होने की उम्मीद है। ब्रांड के लाइनअप में इसको हुंडई वेन्यू और क्रीटा (Hyundai Creta) के बीच रखा गया है। इसके फीचर्स और पावरट्रेन की बाते करें तो यह वेन्यू पर आधारित हो सकते हैं। विशाल केबिन और कई आधुनिक फीचर्स से लैस, कंपनी इस एसयूवी को साल 2026 के अंत तक भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

Hyundai Inster Based EV

हुंडई Inster Based EV
साल 2026 के अंत तक हुंडई इस इलेक्ट्रिक (EV) कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। इंस्टर ईवी (Inster Based EV) पर आधारित यह एसयूवी मार्केट में एक दमदार EV सबित हो सकती है। इसका मुकाबला भारत में टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) और न्यू-जेन महिंद्रा XUV 3XO EV से होगा।