Upcoming Renault Cars India: रेनो इंडिया जल्द 2 नई SUV और 1 इलेक्ट्रिक हैचबैक लॉन्च करने जा रही है। इसमें अगली जनरेशन डस्टर, 7-सीटर बोरेल एसयूवी और क्विड EV शामिल हैं।
भारत में एसयूवी (SUV) और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी ट्रेंड को देखते हुए Renault (रेनो) अपने अगले बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही है। कंपनी आने वाले महीनों में दो नई एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक हैचबैक भारतीय बाजार में उतारने वाली है। हाल ही में रेनो ने अपने काइगर और ट्राइबर के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किए थे और अब अगली जनरेशन की गाड़ियों पर फोकस कर रही है। जानिए सभी कारों की डिटेल और लॉन्च टाइमलाइन।
Upcoming Renault Cars India:

1. ऑल-न्यू Renault Duster (नई डस्टर)
रेनो की सबसे पॉपुलर SUV डस्टर (Duster) का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल भारत में 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने वाला है। यह गाड़ी पहले से ज्यादा दमदार और मॉडर्न डिजाइन के साथ आएगी। नई डस्टर CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। शुरुआती दौर में यह पेट्रोल इंजन के साथ उतारी जाएगी, जबकि हाइब्रिड वर्जन बाद में लॉन्च होगा। इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 154 बीएचपी पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका डिजाइन ग्लोबल वर्जन जैसा होगा लेकिन भारत के हिसाब से कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।

2. Renault Boreal 7-Seater SUV (रेनो बोरेल 7-सीटर SUV)
रेनो भारत में एक नई 7-सीटर SUV भी लाने की तैयारी कर रही है। यह गाड़ी डस्टर से बड़ी और ज्यादा स्पेशियस होगी। इसे 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम बोरेल (Boreal) हो सकता है। इसे भी CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसमें वही 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में मिलने वाला 1.6-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन भी भारत में लाया जा सकता है।

3. Renault Kwid EV (क्विड इलेक्ट्रिक कार)
रेनो की छोटी और किफायती कार Kwid अब इलेक्ट्रिक वर्जन में भी भारत में आने वाली है। हाल ही में इसकी टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे साफ है कि कंपनी इसे जल्द लॉन्च कर सकती है। भारत में लॉन्च होने वाली क्विड EV, Dacia Spring EV पर आधारित हो सकती है जो इंटरनेशनल मार्केट में पहले से बिक रही है। इसमें 26.8 kWh की बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है जो लगभग 225 किलोमीटर की रेंज देगी। इसका डिजाइन क्विड जैसा ही होगा, लेकिन EV बैज और कुछ खास बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 15 नवंबर से बदलेंगे टोल नियम: FASTag नहीं तो UPI पर 1.25 गुना और कैश पर डबल चार्ज