VinFast ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपनी नई फैक्ट्री से पहली कार का उत्पादन शुरू कर दिया है। VF6 और VF7 की बुकिंग ₹21,000 से शुरू हो चुकी है और कीमतें जल्द घोषित होंगी।
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast ने भारत में अपनी एंट्री की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा लिया है। कंपनी ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में बने अपने नए प्लांट से पहली कार को रोलआउट कर दिया है। इस फैक्ट्री का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने किया। यह प्लांट भारत के ईवी बाजार में विनफास्ट की मजबूत शुरुआत को दर्शाता है। कंपनी ने यहां लगभग ₹16,000 करोड़ का निवेश किया है और इसका लक्ष्य सालाना 1.5 लाख कारों का उत्पादन करना है। इस परियोजना से करीब 3,500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है, जिससे स्थानीय स्तर पर भी आर्थिक विकास होगा।
Vinfast की बुकिंग शुरू, कीमतें जल्द होंगी घोषित
विनफास्ट ने भारत में अपने पहले दो इलेक्ट्रिक मॉडलों VF6 और VF7 की बुकिंग ₹21,000 के टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी है। हालांकि, इनकी आधिकारिक कीमतों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन कंपनी जल्द ही कीमतें सामने लाएगी। इन दोनों ईवीएस के लॉन्च के बाद भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में प्रतिस्पर्धा और भी तेज हो जाएगी, जिससे ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे।
तेजी से बढ़ रहा VinFast का नेटवर्क
VinFast भारत में अपने सेल्स और सर्विस नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ा रहा है। कंपनी ने 13 डीलरशिप ग्रुप्स के साथ साझेदारी की है और 27 शहरों में 32 रिटेल पॉइंट्स खोल रही है। शुरुआती कुछ आउटलेट्स पहले से ही चालू हो चुके हैं और साल के अंत तक विनफास्ट के कुल 35 शोरूम होंगे। यह विस्तार मेट्रो शहरों के साथ-साथ उन क्षेत्रों तक भी हो रहा है जो ईवी मोबिलिटी को तेजी से अपना रहे हैं।
VF6 के फीचर्स और रेंज
विनफास्ट VF6 में 59.6 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक सिंगल मोटर से जुड़ी है। यह मोटर 204 hp की पावर और 310 Nm का टॉर्क देती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 kmph की रफ्तार मात्र 8.89 सेकंड में पकड़ सकती है और WLTP प्रमाणित 480 किमी तक की रेंज देती है।
VF7 के फीचर्स और रेंज
वीएफ7 में बड़ी 75.3 kWh की बैटरी दी गई है। इसके बेस वेरिएंट में 201 hp पावर और 309 Nm टॉर्क मिलता है, जो 451 किमी की रेंज देता है। इसका हाई-स्पेक प्लस वेरिएंट ज्यादा पावरफुल है, जिसमें 348 hp पावर और 499 Nm टॉर्क मिलता है, हालांकि इसकी रेंज थोड़ी घटकर 431 किमी रह जाती है। VF7 के डाइमेंशन की बात करें तो यह 4,545 mm लंबी, 1,890 mm चौड़ी और 1,636 mm ऊंची है।
VF7 के प्रीमियम फीचर्स
विनफास्ट VF7 में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फुल-विड्थ LED लाइट बार, फ्लश डोर हैंडल्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ और बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन मिलता है जो ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ADAS फीचर्स जैसे लेन कीपिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन दिए गए हैं। साथ ही, वीगन लेदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, हैंड्स-फ्री पावर टेलगेट और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- टेस्ला से लेकर टाटा तक 2025 की टॉप 5 लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें