वोल्वो EX30 इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च होने जा रही है। यह लग्ज़री ईवी मर्सिडीज-बेंज EQA, BMW iX1 और BYD सीलियन 7 को टक्कर देगी।
स्वीडन की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी Volvo अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV EX30 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। लंबे समय से इसके आने की चर्चा हो रही थी और अब ब्रांड ने इसका आधिकारिक टीज़र जारी कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में यह ईवी पहले से ही बिक रही है और भारत में इसे कम्प्लीटली-नॉक्ड-डाउन (CKD) यूनिट्स के रूप में लाया जाएगा। कंपनी इसे EX40 के नीचे पोज़िशन करेगी।
वोल्वो EX30 डिज़ाइन और मॉडर्न लुक
वोल्वो EX30 कंपनी की सिग्नेचर डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ आती है। इसमें एक ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, स्लिम LED हेडलाइट्स और थोर हैमर डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ पिक्सल-स्टाइल टेल लाइट्स और एयरोडायनामिक व्हील्स इसे और आकर्षक बनाते हैं। इसका चार्जिंग पोर्ट रियर लेफ्ट क्वार्टर पैनल पर दिया गया है।
इंटीरियर – मिनिमलिस्टिक और लग्ज़री टच
इंटीरियर में साफ-सुथरा और मिनिमलिस्टिक स्वीडिश डिज़ाइन देखने को मिलता है। इसमें 12.3-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो गूगल-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट भी मौजूद है। डैशबोर्ड पर क्लीन लेआउट, नया स्टीयरिंग व्हील और मिनिमल डिस्प्ले इसे और प्रीमियम लुक देते हैं।
वोल्वो EX30 फीचर्स और सेफ्टी
वोल्वो अपनी गाड़ियों में सुरक्षा के लिए हमेशा मशहूर रही है और नई EX30 में भी इसी पर खास ध्यान दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक SUV में 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, जिससे गाड़ी के चारों ओर का व्यू आसानी से देखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें कई एयरबैग लगे हैं जो दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। गाड़ी में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जिसमें लेन बदलते समय गाड़ी को सही दिशा में रखने में मदद करने वाला लेन कीपिंग असिस्ट और लंबी ड्राइव पर स्पीड को खुद से कंट्रोल करने वाला एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल है।
पावरट्रेन और बैटरी ऑप्शंस
वोल्वो EX30 को Geely’s के SEA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। भारत में यह SUV दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी। पहली बैटरी 51 kWh की होगी, जो करीब 344 किमी की रेंज देगी। दूसरी बैटरी 69 kWh की होगी, जिससे गाड़ी एक बार चार्ज करने पर लगभग 480 किमी तक चल सकेगी।
यह भी पढ़ें- Kia Carens Clavis और Clavis EV ने 4 महीने में पार की 21,000 बुकिंग
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में EX30 के और भी वेरिएंट मिलते हैं। इसमें सिंगल मोटर मॉडल आता है, जो 268 hp पावर और 343 Nm टॉर्क देता है। वहीं, इसका डुअल मोटर मॉडल और भी ज्यादा ताकतवर है और यह 422 hp पावर और 543 Nm टॉर्क जनरेट करता है।