Volvo XC60 Facelift में नया फ्रंट बंपर, 11.2-इंच टचस्क्रीन, प्रीमियम फीचर्स और वही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। जानें एक्सटीरियर, इंटीरियर, इंजन और नए फीचर्स की पूरी डिटेल्स।
वोल्वो कार इंडिया ने अपनी लग्जरी एसयूवी Volvo XC60 फेसलिफ्ट को ₹71.90 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। यह सेकंड-जेनरेशन मॉडल का दूसरा फेसलिफ्ट है, जो लगभग 3 साल बाद पेश किया गया है और इसके ग्लोबल डेब्यू के सिर्फ 5 महीने बाद भारत में लाया गया है। यह एसयूवी मर्सिडीज GLC, BMW X3 और ऑडी Q5 जैसी कारों को टक्कर देती है।
Volvo XC60 Facelift एक्सटीरियर और इंटीरियर
- नया फ्रंट बंपर और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स
2025 XC60 में एक्सटीरियर में मामूली बदलाव किए गए हैं। नई डाइगोनल-स्लैट ग्रिल, रीडिज़ाइन किया गया फ्रंट बंपर और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स इसे और प्रीमियम लुक देते हैं। वहीं, टेल-लाइट्स अब स्मोक्ड फिनिश के साथ आती हैं, जिससे यह फ्लैगशिप XC90 से मेल खाती है। - 7 कलर ऑप्शंस
फेसलिफ्ट में दो नए कलर – फॉरेस्ट लेक और मलबरी रेड जोड़े गए हैं। इसके अलावा क्रिस्टल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, ब्राइट डस्क और वेपर ग्रे भी उपलब्ध हैं, जबकि प्लैटिनम ग्रे को बंद कर दिया गया है। - बड़ा टचस्क्रीन और प्रीमियम फीचर्स
अब इसमें 11.2-इंच का बड़ा टचस्क्रीन दिया गया है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर चलता है और पहले से 2 गुना तेज है। इसके अलावा 1410W Bowers & Wilkins साउंड सिस्टम (15 स्पीकर), 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वुड फिनिश डैशबोर्ड, मसाजिंग फ्रंट सीट्स और नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री मिलती है।
इंजन और गियरबॉक्स
नई Volvo XC60 Facelift में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ) दिया गया है, जो 250hp पावर और 360Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करता है।
यह भी पढ़ें- Honda Shine 100 DX हुई लॉन्च, ₹74,959 में मिले नए फीचर्स और दमदार लुक