HomeCar Newsलॉन्च से पहले वोक्सवैगन Tiguan R-Line के फीचर्स और डिटेल्स का हुआ...

लॉन्च से पहले वोक्सवैगन Tiguan R-Line के फीचर्स और डिटेल्स का हुआ खुलासा

वोक्सवैगन टिगुआन R-लाइन (Tiguan R-Line) एसयूवी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने में लगभग 2 हफ्तों का समय बचा है। कंपनी की ओर से आर-लाइन के फीचर्स और अन्य डिटेल्स से पर्दा उठा दिया गया है।

वोक्सवैगन टिगुआन R-लाइन एसयूवी को 14 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से ठीक पहले कंपनी की ओर से इस आगमी एसयूवी की अन्य जानकारियां दी गई हैं। जिसमें नया एक्टीरियर और इंटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसी के साथ इसमें दमदार इंजन मौजूद है। बता दें पहली पीढ़ी टिगुआन को साल 2021 में लॉन्च किया गया था अब निर्माता द्वारा इसके नए वर्जन को लॉन्च किए जाने की तैयारी जोरों पर है।

यह भी पढ़ें- नए अंदाज में लॉन्च हुई MG Astor, 10 लाख रुपये से कम कीमत में मिलेंगे 50 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

Volkswagen Tiguan R-Line एक्सटीरियर

टिगुआन R-लाइन के फ्रंट में स्लीक लाइट स्ट्रिप के साथ LED हेडलैंप दिया गया है जिससे इसका सामने का लुक और भी खूबसूरत नज़र आता है। अपने ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट एंड और ज्यादा आक्रामक बम्पर के साथ स्टैंडर्ड मॉडल से अलग है, जिसमें बड़े एयर इनलेट हैं जो इसके स्पोर्टीनेस को बढ़ाते हैं। एनिमेटेड 3D LED टेललैंप, पैनोरमिक सनरूफ, आर-लाइन से प्रेरित 19-इंच कोवेंट्री अलॉव व्हील, देखने को मिलेंगे जिसमें डायमंड-टर्न सरफेस है।

इंटीरियर और फीचर्स
वोक्सवैगन टिगुआन R-लाइन के इंटीरियर में प्रीमियम सरफेस ट्रिम्स और मटेरियल के साथ-साथ सिग्नेचर आर बैजिंग वाली स्पोर्ट्स सीटें हैं। सीटें अधिक आराम के लिए मसाज फंक्शन और एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट से लैस हैं। इसके अलावा इसमें 30 कलर ऑप्शन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग , 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल के साथ पार्क असिस्ट प्लस, दो डिवाइस के लिए वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, एक डिजिटल इंटरफ़ेस और बहुत फीचर्स मिलने वाले हैं।

Pre-Book Now >

इंजन
वोक्सवैगन टिगुआन R-लाइन में 2.0-लीटर इनलाइन 4-सिलेंडर टर्बाे पेट्रोल इंजन लगा है, जो 201 बीएचपी और 320 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। जिसे सात-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने के लिए वोक्सवैगन का 4MOTION ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है।

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img