इनके पास है दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्शन, 7000 से ज्यादा कारें...

1 DECEMBER 2024

लग्जरी कारें

1

सैकड़ो रोल्स-रॉयस, बेंटले, फरारी और पोर्श जैसी कई लग्जरी कारें इस राजा के गैराज में मैजूद हैं।

2

हसन बोल्किया

 ब्रुनेई के सुल्तान हसन बोल्किया के पास दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्शन है, 7000 से ज्यादा लग्जरी कारें।

600 रोल्स-रॉयस

सुल्तान हसनल के कलेक्शन में 600 से भी ज्यादा रोल्स-रॉयस हैं, यह संग्रह गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

बेंटले

सुल्तान के कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल आर सुपरफास्ट, बुकेनियर जीटी कूप, बेंटले डोमिनोर जैसे कई मॉडल मौजूद हैं।

फेरारी

सुल्तान के गैराज में  फेरारी F50, दो 250 GTO, एत F40, कई फेरारी 456, फेरारी FX और टेस्टोरोसा F90 स्पेशल शामिल  है।

पोर्श

पोर्श डौर 962, पोर्श 959 के अलावा ब्रुनेई के सुल्तान के पास कुल 60 पोर्श ब्रांड की कारें मौजूद हैं।

सोने की कार, प्राइवेट जेट

राजा हसनल के पास सोने की रोल्स-रॉयस और गोल्ड प्राइवेट जेट भी है।