1 December 2024

Jaguar ने शोकेस की इलेक्ट्रिक कार type 00, सिंगल चार्ज में 770 की लंबी रेंज...

Jaguar Type 00

जगुआर टाइप 00 कॉन्सेप्ट कार का डिजाइन किसी फ्यूचरिस्टिक कार जैसा दिखाता है, आइए जानते हैं इस खूबसूरत कार की खासियत।

एक्सटीरियर

कंपनी ने इसके एक्सटीरियर को बॉक्सी शेप दिया है, जो बेहद लुभाने वाला है। फ्रंट और रियर में मौजूद ग्रिल थीम इसे और भी खूबसूरत बनाता है।

लंबी रेंज

जगुआर टापइ 00 को सिंगल चार्ज में 770 km की लंबी रेंज तक आसानी से चालाया जा सकता है।

मिनटों में चार्ज

कंपनी का दावा है कि टाइप 00 (टाइप ज़ीरो-ज़ीरो) को 15 मिनट में 320 km की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है।

इंटीरियर

इस कार का इंटीरियर दिखने में किसी महल से कम नहीं है।

कब होगी लॉन्च

जगुआर की इस कॉन्सेप्ट कार को साल 2025 के अंत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

पहली कार

हाल ही में जगुआर ने अपने नए लोगो को पेश किया था, जिसके बाद यह ब्रांड की पहली कार है जिसे पेश किया गया है।