Xiaomi YU7 इलेक्ट्रिक SUV चीन में लॉन्च, सिर्फ 3 मिनट में 2 लाख प्री-ऑर्डर। सिंगल चार्ज में 835 किमी रेंज और हाईटेक फीचर्स से लैस।
चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) Xiaomi YU7 को चीन में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च इवेंट के महज 3 मिनट के भीतर ही इस कार को 2 लाख से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिले और पहले घंटे में लगभग 3 लाख हो गई थी, जिसने EV मार्केट में हलचल मचा दी है। YU7 की शुरुआती कीमत चीन में RMB 2,53,000 यानी लगभग ₹30.26 लाख रखी गई है। यह कंपनी की SU7 इलेक्ट्रिक सेडान के बाद दूसरा बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन है, जिससे Xiaomi की ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ी एंट्री मानी जा रही है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Xiaomi YU7: एक्सटीरियर डिजाइन
Xiaomi YU7 में एक लो-स्लंग लुक है जो एक परफॉरमेंस SUV की खासियत है। इसमें एक वाइडबॉडी एस्थेटिक और एक मस्कुलर रियर प्रोफाइल है। इसके अलावा स्टाइलिश हेडलाइट्स, स्पोर्टी बंपर, चौड़े पिछले हिस्से, आकर्षक कनेक्टेड LED टेललाइट्स, फ्लश डोर हैंडल्स और शानदार अलॉय व्हील्स जैसे कई बेहतरीन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं।
कलर ऑप्शन- ब्रांड ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9 कलर विकल्पों के साथ पेश किया है। जिसमें – बेसाल्ट ग्रे, लावा ऑरेंज, टाइटेनियम सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन, पर्ल व्हाइट, ओशन ब्लू, डस्क पर्पल, शैडो टील और डॉन पिंक शामिल हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
इसके इंटीरियर को कई थीम में भी कस्टमाइज़ किया जा सकता है, जैसे कि पाइन ग्रे (डुअल-टोन), कोरल ऑरेंज, ट्वाइलाइट ब्लू, ऐश ग्रे और आइरिस पर्पल (डुअल-टोन)। इसी के साथ इसमें जीरो-ग्रेविटी फ्रंट सीटें भी दी गई हैं, जो ड्राइवर के लिए 10-पॉइंट मसाज प्रदान करती हैं। वहीं पीछे की सीटें 135 डिग्री तक झुकती हैं।
फीचर्स की बात करें तो Xiaomi YU7 में 16.1-इंच का सेंटर टचस्क्रीन, स्मार्ट डिमिंग पैनोरमिक सनरूफ, हाइपरविज़न मिनी LED पैनोरमिक डिस्प्ले, माइक-फ्री कराओके (karaoke) और XiaoAI वॉयस असिस्टेंट है। YU7 की सबसे खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज के लिए 27W पावर सप्लाई के इस्तेमाल के साथ इंटीग्रेटेड एक्सपीरियंस देता है।

IRVM में 4K गिम्बल कैमरा और AI स्पैटियल सेंसर है। इसमें रियर माउंट भी हैं, जिस पर Xiaomi Pad 7S Pro रखा जा सकता है। रूफ रेल में 100W पावर आउटपुट, डुअल USB टाइप C पोर्ट, स्लाइडिंग लाइट और बाहरी प्रोजेक्टर से कनेक्शन की सुविधा है। इसमें 25 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, 4.6 लीटर का ऑनबोर्ड फ्रिज जैसे कई ढ़ेरों फीचर्स मौजूद हैं।
Xiaomi YU7 कीमत और वेरिएंट्स
Xiaomi ने फिलहाल चीन में YU7 के 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं:
- Standard Version (RWD) — कीमत RMB 2,53,500 (~₹30.26 लाख)
- Pro Version (AWD) — RMB 2,79,000 (~₹33.04 लाख)
- Max Version (AWD) — RMB 3,19,000 (~₹39.37 लाख)
बैटरी पैक और रेंज
Xiaomi YU7 में हाइपरइंजन V6s प्लस इंजन लगा है। स्टैण्डर्ड वैरिएंट (96.3 kWh बैटरी पैक) जो 319 HP की पावर देता है, जिसे सिंगल चार्ज में 835 किमी की लंबी रेंज तक आसानी से चलाया जा सकता है। YU7 Pro में (96.3 kWh बैटरी पैक) दिया हुआ है जिसमें डुअल मोटर सेटअप की मदद से 489 HP की पावर मिलती है, वहीं इसमें 770 किमी की रेंज मिलती है। टॉप-स्पेक YU7 Max में (101.7 kWh बैटरी पैक) 690 HP की शक्ति मिलती है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 760 किमी की रेंज तक चलाया जा सकता है। और इसकी टॉप स्पीड 253 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0-100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 3.23 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें- Used Car खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान? पढ़ें ये जरूरी टिप्स