HomeCar Newsकरना होगा थोड़ा इंतजार! मार्केट में एंट्री करने जा रही 3 नई...

करना होगा थोड़ा इंतजार! मार्केट में एंट्री करने जा रही 3 नई MPV, इलेक्ट्रिक भी शामिल

किआ और एमजी आने वाले कुछ महीनों में घरेलू बाजार में अपनी MPV पेश करने की योजना बना रही हैं। आगमी एमपीवी की सूची में इलेक्ट्रिक भी शामिल है।

पिछले काफी समय से भारतीय बाजार में MPV सेगमेंट में काफी डिमांड देखने को मिली है। जिसके बाद ऑटोमेकर्स लगातार इस सेगमेंट में एडवांस फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ एमपीवी को पेश करने की तैयारी में जुटे हैं। ब्रांड की ओर से लिस्ट में शामिल इन 3 एमपीवी को पेश किए जाने की पुष्टी की गई है, जिसमें इलेक्ट्रिक एमपीवी भी मौजूद है। आइए जानते हैं, डिटेल्स में।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari का बड़ा फैसला! अब नई टू-व्हीलर खरीदने पर निर्माताओं को देने होंगे 2 हेलमेट

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट और कैरेंस ईवी MPV

फेसलिफ्ट किआ कैरेंस को अप्रैल 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जबकि इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट एक या दो महीने बाद लॉन्च किया जाएगा। इसमें केबिन में कई बदलाव के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर और मौजूदा मॉडल की तुलना में इसे ज्यादा प्रीमियम तरीके से पेश किया जाएगा। इसके अलावा कैरेंस ईवी को क्रेटा इलेक्ट्रिक के बैटरी पैक के साथ कई ईवी कंपोनेंट्स के साथ साझा किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में इसे 450km की अधिक रेंज तक चलाया जा सकता है।

किआ कैरेंस स्पेसिफिकेशन >

एमजी M9
एमजी M9 आने वाले महीनों में बाजार में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है, जो तीन खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है जिसमें कार्डिफ ब्लैक, ल्यूमिनस व्हाइट और मिस्टिक ग्रे शामिल है। एमजी ‘एमजी सेलेक्ट’ प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से विशेष रूप से बेची जाने वाली M9 एक ऑल-इलेक्ट्रिक लग्जरी MPV होगी और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किआ कार्निवल से होगा।

  • 90kWh बैटरी पैक से लैस एमजी M9 245 बीएचपी की पावर और 345 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जो लगभग 430km की WLTP-प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। इसमें प्रीमियम फीचर्स के साथ एडवांस तकनीकों की एक अच्छी-खासी लंबी लिस्ट है। जिसमें रिक्लाइनिंग ओटोमन सीटें, एडास, डुअल सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर के साथ कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले वोक्सवैगन Tiguan R-Line के फीचर्स और डिटेल्स का हुआ खुलासा

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img