HomeCar News360-डिग्री कैमरा सेफ्टी फीचर से लैस, भौकाल बना देंगी कम बजट वाली...

360-डिग्री कैमरा सेफ्टी फीचर से लैस, भौकाल बना देंगी कम बजट वाली ये 5 कारें, इतनी है कीमत

कार खरीदते समय ग्राहाक सेफ्टी फीचर्स का खास ध्यान रखते हैं। पिछले काफी समय से ग्राहकों के बीच 360-डिग्री कैमरा (360 degree camera) सेफ्टी फीचर की डिमांड देखने को मिल रही हैं। अगर आप इस फीचर से लैस, कम बजट वाली कारों की तलाश कर रहें हैं। तो ये 5 कारें बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लोडेड कारों की भारी डिमांड देखने को मिल रही है। जिसमें 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर की अधिक डिमांड होती है। ज्यादातर यह फीचर प्रीमियम कारों में देखने को मिलता है। अगर आप 360-डिग्री कैमरा फीचर से लैस, कम बजट वाली कारों की तलाश कर रहें हैं। तो ये 5 कारें आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Upcoming New-Gen SUV: न्यू-जनरेशन के साथ मार्केट में एंट्री करने जा रही, 3 लोकप्रिय मिडसाइज एसयूवी, पढ़ें पूरी खबर

मारुति डिजायर
मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान की नई पीढ़ी डिजायर को साल 2024 में लॉन्च किया था। अपने शुरुआती समय से ही डिजायर भारत में काफी लोकप्रिय सेडान रही है। जिसमें निर्माता ने समय-समय के साथ कई बदलाव भी किए हैं। यह ब्रांड की पहली कार है, जिसने ग्लोबल NCAP सेफ्टी टेस्ट के दौरान 5-अंक हासिल किए थे। वहीं डिजायर के टॉप वेरिएंट (ZXi प्लस) में 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिलते हैं। भारतीय बाजार में यह 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है।

मारुति बलेनो
मारुति बलेनो भारत की टॉप-सेलिंग कारों में एक है। इसके अल्फा वेरिएंट में ग्राहकों को 360-डिग्री कैमरा फीचर मिल जाएगा। इंडियन मार्केट में बलेनो के इस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.42 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- बजट रखें तैयार! भारत में Hyundai लेकर आ रही 2 हाइब्रिड कार, 7-सीटर प्रीमियम SUV भी शामिल

टाटा अल्ट्रोज
इसमें कोई शक नहीं कि TATA की कारें बिल्ड क्वालिटी के साथ सुरक्षा के मामले में बेहद शानदार होती हैं। कम बजट में 360-डिग्री कैमरा फीचर्स से लैस कारों की लिस्ट में टाटा अल्ट्रोज भी शामिल है। इसके XZ Lux ट्रिम में 360-डिग्री कैमरा वाला फीचर मिल जाता है। भारतीय बाजार में अल्ट्रोज का यह वेरिएंट 9 लाख रुपये की शुरुअती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

निसान मैग्नाइट
8.89 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) कीमत पर उपलब्ध निसान मैग्नाइट के टॉप टेक्ना वेरिएंट में ग्राहकों को 360-डिग्री कैमरा फीचर्स मिल जाएगा। हाल ही में निर्माता ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को पेश किया था। बता दें, कंपनी मैग्नाइट को CNG किट के साथ भी पेश करने की योजना बना रही है। जो किफायती कीमत और अधिक माइलेज के साथ आएगा।

Tata Tigor

टाटा टिगोर
पिछले महीने टाटा ने टिगोर के अपडेटेड वर्जन को पेश किया था। इस लाइनअप में कपंनी द्वारा 2 टॉप वेरिएंट को जोड़ा है, जिसमें कई एडवांस फीचर्स के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। भारतीय बाजार में टाटा टिगोर के नए पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- 21.78 लाख रुपये की कीमत पर, भारत में लॉन्च हुई Ducati DesertX Discovery, ट्रायम्फ से होगा मुकाबला

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img