Site icon Motor Mative

GST 2.0 का बड़ा असर: टोयोटा की कारें 3.5 लाख तक सस्ती, फॉर्च्यूनर-इनोवा पर बंपर डिस्काउंट

Toyota Cars Price Cut in India After GST 2.0

GST 2.0 लागू होने के बाद भारत में टोयोटा की कारें 3.5 लाख रुपये तक सस्ती हुईं।

GST 2.0: नई जीएसटी दरों के बाद टोयोटा (Toyota) ने भारत में अपनी कारों की कीमतें घटा दी हैं। फॉर्च्यूनर, लेजेंडर और हाइलक्स पर 3.5 लाख रुपये तक की बचत होगी, जबकि ग्लैंजा और टायसर भी सस्ते हो गए हैं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भारत में अपनी लगभग सभी कारों की कीमतों में कटौती की है। यह बदलाव 3 सितंबर को घोषित हुए नए GST 2.0 टैक्स रेट्स की वजह से हुआ है। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों को इसका पूरा फायदा मिलेगा और नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।

GST 2.0: एंट्री लेवल कारें: ग्लैंजा और टायसर

GST 2.0: मिड-रेंज मॉडल: रुमियन और हाइराइडर

टोयोटा रुमियन (₹10.81 लाख – ₹14.10 लाख) पर अब केवल ₹48,700 तक की कटौती होगी।
वहीं टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर (₹11.34 लाख – ₹20.19 लाख) के ग्राहकों को ₹65,400 तक की बचत मिलेगी।

एमपीवी सेगमेंट: इनोवा क्रिस्टा और हाइकॉस

पिकअप और एसयूवी: हाइलक्स और फॉर्च्यूनर

Toyota हाइलक्स (₹30.40 लाख – ₹37.90 लाख) पर अब ग्राहकों को ₹2,52,700 तक की राहत मिलेगी।
सबसे बड़ा फायदा टोयोटा फॉर्च्यूनर (₹36.05 लाख – ₹52.34 लाख) पर होगा, जिसकी कीमत में ₹3,49,000 तक की कटौती की गई है। वहीं इसकी प्रीमियम वैरिएंट फॉर्च्यूनर लेजेंडर (₹44.51 लाख – ₹50.09 लाख) अब ₹3,34,000 तक सस्ती होगी।

हाई-एंड कारें: कैमरी और वेलफायर

फ्लैगशिप मॉडल: लैंड क्रूज़र 300

Toyota का सबसे महंगा मॉडल लैंड क्रूज़र 300 (₹2.31 करोड़ – ₹2.41 करोड़) है। हालांकि इस गाड़ी की सेल इस साल रुकी हुई है और कंपनी ने इस पर कोई कीमत घटाने की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें- VinFast VF6 और VF7 भारत में लॉन्च, कीमत ₹16.49 लाख से शुरू

नई GST 2.0 दरों के बाद टोयोटा कारें अब और ज्यादा किफायती हो गई हैं। खासकर फॉर्च्यूनर, लेजेंडर और हाइलक्स खरीदने वाले ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। वहीं ग्लैंजा और टायसर जैसी एंट्री लेवल कारों पर भी अच्छी बचत होगी।

Exit mobile version