Jeep Compass Track Edition: यह एडिशन एस वेरिएंट पर आधारित है और इसमें नए इंटीरियर-एक्सटीरियर अपडेट, लिमिटेड एडिशन डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
जीप इंडिया ने भारत में नई कंपास ट्रैक एडिशन (Compass Track Edition) लॉन्च कर दी है। यह गाड़ी कंपनी के टॉप S वेरिएंट पर आधारित है और इसे तीन वेरिएंट्स में लाया गया है, ट्रैक MT, ट्रैक AT और ट्रैक AT 4×4, इसकी बुकिंग सभी अधिकृत डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी देशभर में तुरंत मिलने लगेगी। इस नए एडिशन में बाहर और अंदर, दोनों जगह डिजाइन और लुक्स में कुछ खास बदलाव किए गए हैं ताकि यह रेगुलर मॉडल से अलग दिखे।

Jeep Compass Track Edition: एक्सटीरियर डिजाइन में खास बदलाव
नई जीप कंपास ट्रैक एडिशन में बाहर के लुक्स को और स्टाइलिश बनाया गया है। इसके हुड पर खास सिग्नेचर डीकल्स दिए गए हैं जो इसे अलग पहचान देते हैं। ग्रिल, बैज और मोल्डिंग पर पियानो ब्लैक फिनिश लगाया गया है जिससे इसका लुक और प्रीमियम लगता है। इसके अलावा इसमें ट्रैक एडिशन की स्पेशल बैजिंग भी दी गई है। SUV को नए 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिले हैं, जिन पर टेक ग्रे फिनिश और स्प्रूस बेज हाइलाइट्स दिए गए हैं। ये सब बदलाव मिलकर इसे एक एक्सक्लूसिव और लिमिटेड एडिशन का लुक देते हैं।
प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स
नई जीप कंपास ट्रैक एडिशन के केबिन को और ज्यादा लग्ज़री बनाया गया है। इसमें नए टुपेलो लेदरेट सीट्स दी गई हैं, जिन पर स्प्रूस बेज कलर की कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग की गई है। इंटीरियर में डार्क एस्प्रेसो स्मोक क्रोम फिनिश और खास कॉर्टिना लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जो इसे और प्रीमियम अहसास कराता है। इसके अलावा इसमें ट्रैक एडिशन फ्लोर मैट्स भी दिए गए हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं।
यह भी पढ़ें- Toyota Fortuner Leader Edition: स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च
फीचर्स की बात करें तो इसमें वही हाई-टेक फीचर्स शामिल हैं जो टॉप-एंड एस वेरिएंट वेरिएंट में मिलते हैं। इनमें शामिल हैं, बड़ा ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच यूकनेक्ट 5 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ), 10.25-इंच डिजिटल टीएफटी क्लस्टर, अल्पाइन साउंड सिस्टम, और वेंटिलेटेड लेदर सीट्स जिनमें मेमोरी फंक्शन भी दिया गया है।
सुरक्षा फीचर्स
कंपास ट्रैक एडिशन में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। इसमें 50 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा गाड़ी को पहाड़ी रास्तों पर आसानी से चलाने के लिए इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट और ऑल-स्पीड ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। बारिश के दौरान ब्रेकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए रेन ब्रेक असिस्ट और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रियर सीट रिमाइंडर अलर्ट भी शामिल किया गया है। ये सभी फीचर्स मिलकर इस SUV को और ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं।
Jeep Compass Track Edition: कीमत और वेरिएंट्स
वेरिएंट | कीमत (₹, एक्स-शोरूम) |
Track MT | ₹26.78 लाख |
Track AT | ₹28.64 लाख |
Track AT 4×4 | ₹30.58 लाख |
इंजन और परफॉर्मेंस
नई Jeep Compass Track Edition के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले वाला ही दमदार 2.0 लीटर मल्टीजेट II टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। गाड़ी को चलाने के लिए इसमें दो गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स। साथ ही, इसे 4×2 और 4×4 ड्राइव सिस्टम के साथ भी खरीदा जा सकता है, जिससे यह हाईवे के साथ-साथ ऑफ-रोड ड्राइविंग में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है।
यह भी पढ़ें- GST 2.0 के बाद Jeep India ने घटाई कारों की कीमतें, अब 4.8 लाख रुपये तक सस्ती हुईं एसयूवी