Jeep India Price Cut 2025: जीप इंडिया ने GST 2.0 के तहत अपनी पूरी रेंज की कीमतें घटाई हैं। कम्पास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी अब 1.26 लाख से लेकर 4.8 लाख रुपये तक सस्ती मिलेंगी।
जीप इंडिया ने कहा है कि वह जीएसटी सुधारों का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी। इसके बाद 22 सितंबर 2025 से जीप की गाड़ियां काफी सस्ती हो जाएंगी। नई जीएसटी दरों की वजह से जीप की पूरी रेंज – कम्पास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी की कीमतों में बड़ी कटौती होगी। अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से गाड़ियां 1.26 लाख रुपये से लेकर करीब 4.8 लाख रुपये तक सस्ती मिलेंगी।
Jeep India Price Cut 2025: 4.8 लाख रुपये तक सस्ती
नई प्राइस लिस्ट के मुताबिक, जीप कम्पास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी के दाम अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गए हैं। कंपनी ने बताया कि कीमतों में 1.26 लाख रुपये से लेकर 4.84 लाख रुपये तक की कमी आई है, जो अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी।
Jeep India Price Cut 2025: ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा
इस मौके पर स्टेलेंटिस इंडिया (Stellantis India) के ऑटोमोटिव ब्रांड्स के बिजनेस हेड और डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा – “Jeep हमेशा से अपने ग्राहकों को बेहतरीन वैल्यू और दमदार परफॉर्मेंस देने में विश्वास रखती है। GST सुधार एक बड़ा बदलाव है जिससे ग्राहकों के लिए गाड़ियां और सस्ती होंगी। हमें खुशी है कि हम इसका पूरा फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। अब जीप का मालिक होना केवल सपना नहीं बल्कि हकीकत बनेगा।”
मॉडल | नई जीएसटी दरें लागू | कुल बचत |
कम्पास | 40% | 2.16 लाख रुपये तक |
मेरेडियन | 40% | 2.47 लाख रुपये तक |
रैंगलर | 40% | 4.84 लाख रुपये तक |
ग्रैंड चेरोकी | 40% | 4.50 लाख रुपये तक |
कब से लागू होंगी नई कीमतें?
Jeep India ने स्पष्ट किया है कि इन नई घटाई गई कीमतों को 22 सितंबर 2025 से देशभर की सभी जीप डीलरशिप्स पर लागू कर दिया जाएगा। यानी, 22 सितंबर के बाद जीप की किसी भी SUV को खरीदना ग्राहकों के लिए और भी किफायती होगा।
यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी XL6 नए फीचर्स के साथ हुई अपडेट, जानें डिटेल्स और कीमत