Kia Carens Clavis और कैरेंस Carens Clavis EV ने लॉन्च के सिर्फ 4 महीनों में 21,000 से ज्यादा बुकिंग दर्ज की हैं।
किआ इंडिया ने अपनी नई एमपीवी कैरेंस क्लैविस और कैरेंस क्लैविस ईवी के साथ बाजार में बड़ी सफलता हासिल की है। कंपनी ने घोषणा की है कि इन दोनों मॉडलों की मिलाकर 21,000 से ज्यादा बुकिंग सिर्फ 4 महीनों में हो चुकी हैं। इसमें से 20,000+ बुकिंग्स कैरेंस क्लैविस (ICE वर्जन) और 1000+ बुकिंग्स कैरेंस क्लैविस ईवी के लिए दर्ज की गई हैं। जानें इसके फीचर्स, बैटरी ऑप्शन, रेंज और क्यों भारतीय ग्राहक इन मॉडलों को इतना पसंद कर रहे हैं।

Kia Carens Clavis और Carens Clavis EV:
कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी
इसमें दूसरी पंक्ति की सीटें स्लाइड और रिक्लाइन हो सकती हैं, जिससे बैठने वालों को ज्यादा जगह और आराम मिलता है। एक वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल सीट भी दी गई है जिससे तीसरी पंक्ति में आसानी से बैठा जा सकता है। इसके अलावा इसमें बॉस मोड दिया गया है, जिसकी मदद से तीसरी पंक्ति में चढ़ना और भी आसान हो जाता है।
टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का बड़ा डुअल डिस्प्ले है जो इंफोटेनमेंट और ड्राइविंग से जुड़ी जानकारी दिखाता है। साथ ही इसमें बोस का 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 64 कलर की एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल डैशकैम और एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी मौजूद हैं।
Kia Carens Clavis EV: बैटरी पैक और रेंज
किआ कैरेंस क्लैविस ईवी दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 51.4 kWh की बैटरी मिलती है जो एक बार चार्ज करने पर 490 किलोमीटर तक की रेंज देती है (ARAI सर्टिफाइड – MIDC Full)। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 42 kWh बैटरी के साथ आता है, जिसकी रेंज 404 किलोमीटर तक है। इससे ग्राहकों को अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही बैटरी ऑप्शन चुनने की सुविधा मिलती है।
परफॉर्मेंस और चार्जिंग
कैरेंस क्लैविस ईवी में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 171 पीएस पावर और 255 Nm टॉर्क देती है। यह परफॉर्मेंस कार को शहर की ड्राइविंग से लेकर लंबी दूरी तक के सफर के लिए बेहतर बनाता है। इसके अलावा इसमें फास्ट-चार्जिंग की सुविधा भी है। 100 kW डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी को सिर्फ 39 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है, जिससे लंबी यात्रा के दौरान चार्जिंग की चिंता काफी हद तक कम हो जाती है।
क्यों खास है कैरेंस क्लैविस लाइन-अप?
Kia Carens Clavis और Carens Clavis EV दोनों ही भारतीय बाजार के लिए एकदम सही कॉम्बिनेशन हैं। कम्फर्ट, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और पावरट्रेन विकल्प (ICE + EV) इन्हें अपने सेगमेंट का लीडर बनाते हैं। किआ की यह ईवी भारत में बनी पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह 7-सीटर ईवी ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से बनाई गई है और इसमें स्पेस, कम्फर्ट और प्रैक्टिकलिटी पर खास ध्यान दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki e Vitara: 26 अगस्त से शुरू होगा प्रोडक्शन, जानें लॉन्च डेट
किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर, जूनसू चो ने कहा, “हमें इस जबरदस्त रिस्पॉन्स से बेहद खुशी है। कैरेंस क्लैविस और क्लैविस ईवी की सफलता हमारे ब्रांड पर ग्राहकों के भरोसे को दिखाती है। हमारा लक्ष्य हमेशा इनोवेशन, सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता देना है और भारतीय ग्राहकों ने इसे दिल से अपनाया है।”