Site icon Motor Mative

Mahindra Vision X टीज़र में दिखीं नई डिज़ाइन डिटेल्स

Mahindra Vision X electric SUV teaser logo on grey background

Mahindra ने आगामी Vision X इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट का लोगो टीज़र जारी किया।

महिंद्रा ने अपनी इंडिपेंडेंस डे (15 अगस्त) इवेंट से पहले जारी किए गए दूसरे टीज़र में Vision X कॉन्सेप्ट की पहली झलक दिखा दी है।

Mahindra ने अपने इंडिपेंडेंस डे (15 अगस्त) को होने वाले इवेंट FREEDOM_NU से पहले जारी किए गए दूसरे टीज़र में Vision X कॉन्सेप्ट की पहली झलक दिखा दी है। यह SUV ब्रैंड के XUV पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा सकती है। महिंद्रा इस दिन कुल चार नई कॉन्सेप्ट SUV और एक नए प्लेटफॉर्म विज़न को पेश करने जा रही है।

Mahindra Vision X: नया EV मॉडल

Vision X को लेकर माना जा रहा है कि यह Mahindra की XUV फैमिली का हिस्सा बनेगा। उम्मीद की जा रही है कि यह वही मोस्ट-अवेटेड XEV 7e हो सकती है, जो XEV 9e कूपे SUV का ट्रेडिशनल SUV विकल्प होगा। XEV 7e को पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें XUV700 का बॉडी स्ट्रक्चर EV-फोक्स्ड अपडेट्स और XEV 9e के इंटीरियर एलिमेंट्स के साथ देखा गया था।

Vision X प्रीमियम और अर्बन डिजाइन अप्रोच

जहां Vision S और Vision SXT जैसे कॉन्सेप्ट ज्यादा रग्ड और ऑफ-रोड अपील के साथ नजर आए थे, वहीं Vision X का डिज़ाइन ज़्यादा प्रीमियम और अर्बन यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया लगता है।

बैटरी और रेंज को लेकर क्या हो सकती है उम्मीद?

हालांकि अभी Vision X की बैटरी स्पेसिफिकेशन या रेंज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन Mahindra की INGLO प्लेटफॉर्म आधारित SUVs से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कॉन्सेप्ट भी 60kWh से 80kWh की बैटरी से लैस हो सकती है। इससे इसे एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 से 500 किमी तक की रेंज मिलने की उम्मीद है।

15 अगस्त को होगा पूरा खुलासा

अभी Vision X को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन 15 अगस्त को होने वाले इवेंट में इसकी पूरी डिटेल्स और बाकी तीन कॉन्सेप्ट्स के साथ इसका डिज़ाइन, फीचर्स और संभावित लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आ सकती है।

यह भी पढ़ें- Keeway RR 300 भारत में हुई लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹1.99 लाख से शुरू

Exit mobile version