HomeCar Newsजल्द आ रही न्यू-जेन Kia Seltos, अगले साल भारत में लॉन्च होने...

जल्द आ रही न्यू-जेन Kia Seltos, अगले साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद

कोरियन कार निर्माता किआ, भारतीय बाजार में साल 2026 के शुरुआती महीने में न्यू-जेन Kia Seltos को लॉन्च कर सकती है। जिसके बाद अगस्त महीने में इसका उत्पादन शुरू किया जा सकता है।

किआ को अपने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया में न्यू-जेन सेल्टोस को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अब उत्तरी यूरोप में न्यू-जेन Kia Seltos का प्रोटोटाइप नजर आया है। जिसमें नए हाइब्रिड इंजन और e-AWD से लैस होने की संभावना है। न्यूज वेबसाइट गाड़ीवाड़ी (Gaadiwaadi) में छपी खबर के अनुसार कोरिया से मिली एक खबर के मुताबिक किआ सेल्टोस जनवरी 2026 के शुरुआत में आएगी और इसका उत्पाद अगस्त में शुरु किया जाएगा।

New-Gen Kia Seltos

यह भी पढ़ें- सिंगल-चैनल ABS से लैस, नए वेरिएंट में लॉन्च हुई बजाज Pulsar NS 125, शुरुआती कीमत 1.06 लाख रुपये

Kia Seltos (न्यू-जेन) एक्सटीरियर
अगली पीढ़ी सेल्टोस के प्रोटोटाइप को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कंपनी ने इसमें शार्प एलईडी हेडलैंप दिया है। जिसे वर्टिकली फिट किया गया है। इसी के साथ इसमें नए डिजाइन किए हुए पहिए, फ्रंट बौर रियर में नया बंपर देखने को मिलेगा। मौजूदा मॉडल की तुलना में न्यू-जेन सेल्टोस में फ्रंट एंड चौकोर आकार में दिया गया है।

Kia Seltos (न्यू-जेन) इंटीरियर
इंटीरियर के लिए इसमें एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल, और अपडेटेड सरफेस फिनिश और मटीरियरल मिल सकता है। नई सुविधाएं और एडवांस फीचर्स से लैस अगली पीढ़ी सेल्टोस में देखने को मिलेंगी, जिनमें कनेक्टेड सुविधांए, OTA अपडेट और ड्राइवर असिस्ट और कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

किआ सेल्टोस इंजन (न्यू-जेन)
भारतीय बाजार में न्यू-जेन Kia Seltos में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन बरकरार रहने की उम्मीद है। वहीं नए हाइब्रिड इंजन के साथ सेल्टोस को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें हाइब्रिड तकनीक Kona और Niro जैसे ग्लोबल ग्लोबल मॉडल में पाए जाने वाले सेटअप पर आधारित होगी। क्योंकि इसमें सेल्फ-चार्जिंग सिस्टम की अहम भूूमिका होगी।

यह भी पढ़ें- महिंद्रा XEV 9e और BE 6 ने एक ही दिन में 30,000 युनिट्स से अधिक की बुकिंग का बनाया रिकॉर्ड

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img