HomeCar NewsNew-Gen Renault Duster: रेनो डस्टर लवर्स के लिए खुशखबरी, भारत में इस...

New-Gen Renault Duster: रेनो डस्टर लवर्स के लिए खुशखबरी, भारत में इस साल लॉन्च होगी नई जनरेशन डस्टर

  • नई जनरेशन रेनो डस्टर
  • New-Gen रेनो डस्टर फीचर्स
  • ऑफ-रोडिंग क्षमताओं से लैस

New-Gen Renault Duster: बीते वर्ष 2024 के अंत में नई जनरेशन रेना डस्टर को भारत में रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया था। कई अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए मौजूद डस्टर SUV को भारत में साल 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

New-Gen Renault Duster: साल 2012 में रेना डस्टर भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद खूब पसंद की गई। समय के साथ अपग्रेड ना होने कारण इसकी बिक्री थम गई, कई विदेशी मार्केट में नई जनरेशन Duster पहले से ही मौजूद है। इस साल भारत में नई पीढ़ी डस्टर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कंपनी ने किन्हीं कारणों से इसके लॉन्चिंग शेड्यूल को एक साल आगे बढ़ा दिया है। यानि साल 2026 में नई डस्टर को भारत में लॉन्च की जाने की उम्मीद है।

New-Gen Duster

नई जनरेशन रेनो डस्टर
ऑफ-रोडिंग क्षमताओं से लोडेड रेना की दमदार SUV डस्टर घरेलू बाजार में साल 2026 में एंट्री करने वाली है। CMF-B प्लेटफॉर्म बेस्ड New-Gen Duster का उत्पान इस साल दिसंबर महीने से शुरू किया जाना है, भारत में रेनॉल्ट अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करने पूरी तैयारी में जुटी है। अपने शुरूआती समय से डस्टर भारत में लोकप्रिय एसयूवी रही है, ऑफ-रोडिंग के मामले में यह काफी बेहतरीन है।

2026 डस्टर एक्टीरियर और फीचर्स
पुरानी डस्टर की तुलना में नई जनरेशन डस्टर के एक्टीरियर और इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया गया है। नए ग्रिल, LED डीआरएल, Y-शेप LED हेडलैंप्स, नए डिजाइन के साथ फ्रंट और रियर बंपर के अलावा कंपनी इसे कई कलर ऑप्शन के साथ पेश करने वाली है। फीचर्स की बात करें तो एक एडवांस 7-इंच वर्चुअल डैशबोर्ड, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग और ADAS जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

नई डस्टर इंजन
नई डस्टर ग्राहकों के लिए तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश होगी, जिसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img