Motor Mative

Nissan Magnite Kuro Edition भारत में लॉन्च, कीमत 8.30 लाख से शुरू

निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन ऑल-ब्लैक थीम के साथ लॉन्च।

Nissan ने भारत में Magnite Kuro Edition लॉन्च किया है, जो एन-कनेक्टा वेरिएंट पर आधारित एक खास ब्लैक एडिशन है।

निसान इंडिया ने अपनी मैग्नाइट एसयूवी का नया कुरो एडिशन भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कुरो (Kuro) का मतलब जापानी भाषा में काला होता है। इस वजह से यह एसयूवी का एक खास ब्लैक एडिशन है। इस एसयूवी में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है। यह नया मॉडल एन-कनेक्टा वेरिएंट पर बनाया गया है और देश में उपलब्ध सभी इंजन विकल्पों के साथ मिलेगा। जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं, वे आज से सिर्फ 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग कर सकते हैं।

Nissan Magnite Kuro Edition की खासियतें

ब्लैक एडिशन मॉडल की तरह, निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन पूरी तरह से काले रंग में आता है। इस खास पेंट को ओनिक्स ब्लैक कहा जाता है, जो सिर्फ इसी एडिशन के लिए है। इसके अलावा, इस एसयूवी के बाहर के चमकदार हिस्सों को हटाकर ग्रिल और बंपर को भी काला बनाया गया है। पीछे की तरफ भी ब्लैक बंपर है, जिस पर क्रोम में मैग्नाइट लिखा है और इस एडिशन का खास बैज लगा है। इसके पीछे के पहिये में भी सिल्वर रंग के छोटे-छोटे डिज़ाइन लगे हैं।

इसी तरह, एसयूवी के अंदर का हिस्सा भी पूरी तरह काला है। डैशबोर्ड, छत, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल सब काले रंग के हैं। चूंकि यह N-Connecta मॉडल पर बनाया गया है, इसलिए इसमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, ऑटो-डिमिंग IRVM, आर्कमिस साउंड सिस्टम, i-Key से ऑटो अनलॉक, रियर एसी वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, रोशनी वाला ग्लव बॉक्स और भी कई फीचर्स मौजूद हैं।

Nissan Magnite Kuro Edition कीमत और वेरिएंट्स

मॉडल वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0 MT₹8.30 लाख
मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0 AMT₹8.55 लाख
मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0 टर्बो MT₹9.71 लाख
मैग्नाइट कुरो एडिशन1.0 टर्बो CVT₹10.86 लाख

पावरट्रेन और इंजन विकल्प

यह भी पढ़ें- 2026 Honda X-ADV स्कूटर नए कलर ऑप्शन के साथ हुई लॉन्च

Exit mobile version