HomeBlogNissan Magnite Kuro Edition भारत में लॉन्च, कीमत 8.30 लाख से शुरू

Nissan Magnite Kuro Edition भारत में लॉन्च, कीमत 8.30 लाख से शुरू

Nissan ने भारत में Magnite Kuro Edition लॉन्च किया है, जो एन-कनेक्टा वेरिएंट पर आधारित एक खास ब्लैक एडिशन है।

निसान इंडिया ने अपनी मैग्नाइट एसयूवी का नया कुरो एडिशन भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कुरो (Kuro) का मतलब जापानी भाषा में काला होता है। इस वजह से यह एसयूवी का एक खास ब्लैक एडिशन है। इस एसयूवी में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है। यह नया मॉडल एन-कनेक्टा वेरिएंट पर बनाया गया है और देश में उपलब्ध सभी इंजन विकल्पों के साथ मिलेगा। जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं, वे आज से सिर्फ 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग कर सकते हैं।

Nissan Magnite Kuro Edition की खासियतें

ब्लैक एडिशन मॉडल की तरह, निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन पूरी तरह से काले रंग में आता है। इस खास पेंट को ओनिक्स ब्लैक कहा जाता है, जो सिर्फ इसी एडिशन के लिए है। इसके अलावा, इस एसयूवी के बाहर के चमकदार हिस्सों को हटाकर ग्रिल और बंपर को भी काला बनाया गया है। पीछे की तरफ भी ब्लैक बंपर है, जिस पर क्रोम में मैग्नाइट लिखा है और इस एडिशन का खास बैज लगा है। इसके पीछे के पहिये में भी सिल्वर रंग के छोटे-छोटे डिज़ाइन लगे हैं।

इसी तरह, एसयूवी के अंदर का हिस्सा भी पूरी तरह काला है। डैशबोर्ड, छत, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल सब काले रंग के हैं। चूंकि यह N-Connecta मॉडल पर बनाया गया है, इसलिए इसमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, ऑटो-डिमिंग IRVM, आर्कमिस साउंड सिस्टम, i-Key से ऑटो अनलॉक, रियर एसी वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, रोशनी वाला ग्लव बॉक्स और भी कई फीचर्स मौजूद हैं।

Nissan Magnite Kuro Edition कीमत और वेरिएंट्स

मॉडल वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0 MT₹8.30 लाख
मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0 AMT₹8.55 लाख
मैग्नाइट कुरो एडिशन 1.0 टर्बो MT₹9.71 लाख
मैग्नाइट कुरो एडिशन1.0 टर्बो CVT₹10.86 लाख

पावरट्रेन और इंजन विकल्प

  • 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन:
    यह इंजन 71 hp की पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ आता है। कंपनी इस इंजन के साथ CNG पावरट्रेन का विकल्प भी देती है।
  • 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन:
    अगर आपको ज़्यादा पावर चाहिए, तो 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी उपलब्ध है, जो 98 hp की पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह 5-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- 2026 Honda X-ADV स्कूटर नए कलर ऑप्शन के साथ हुई लॉन्च

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img