HomeBlog12.45 करोड़ की लग्जरी Rolls-Royce Cullinan के मालिक बने रैपर बादशाह

12.45 करोड़ की लग्जरी Rolls-Royce Cullinan के मालिक बने रैपर बादशाह

Badshah Rolls-Royce Cullinan: यह उनकी दूसरी रोल्स-रॉयस है और इसके साथ ही वह इस लग्जरी कार को रखने वाले पहले भारतीय म्यूजिशियन बन गए हैं।

भारत के मशहूर रैपर, सॉन्ग राइटर और प्रोड्यूसर बादशाह ने अपनी कार कलेक्शन में एक और लग्ज़री कार जोड़ ली है। उन्होंने रोल्स-रॉयस कलिनन II (Rolls-Royce Cullinan II) खरीदी है, जिसकी कीमत करीब ₹12.45 करोड़ है। इस खरीद के साथ बादशाह भारत के पहले म्यूज़िशियन बन गए हैं जिनके पास यह कार है।

Badshah Rolls-Royce Cullinan: सोशल मीडिया पर शेयर की झलक

बादशाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी कार के कस्टम नेम टैग से स्टिकर हटाते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा – “Zen Wale Ladke”, जो उनकी म्यूज़िक करियर की शुरुआती कार खरीद की याद दिलाता है। फैंस ने इस वीडियो पर जमकर प्यार जताया और उन्हें इस बड़ी खरीदारी के लिए बधाई दी।

Badshah Rolls-Royce Cullinan: परफॉर्मेंस

यह लग्ज़री एसयूवी सिर्फ लुक्स में ही नहीं बल्कि पावर में भी कमाल है। इसमें 6.7-लीटर V12 ट्विन-टर्बो इंजन मिलता है, जो 563 एचपी की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दुनिया की सबसे प्रीमियम एसयूवी में गिनी जाने वाली कलिनन (Cullinan) की कीमत भारत में ₹12.45 करोड़ तक जाती है।

बादशाह का कार कलेक्शन

Rolls-Royce Cullinan, बादशाह की कार कलेक्शन में पहली लग्ज़री कार नहीं है। इसके पहले उनके पास रोल्स-रॉयस रेथ भी है। इसके अलावा उनके गैराज में पोर्श केमैन, ऑडी क्यू8, जीप रैंगलर रूबिकॉन, लैम्बोर्गिनी उरुस जैसी हाई-एंड कारें भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- महिंद्रा थार ने 5 साल में पूरे किए 3 लाख यूनिट सेल्स, Roxx वेरिएंट बना गेमचेंजर

जहां ज्यादातर म्यूज़िशियन स्पोर्ट्स कार लेना पसंद करते हैं, वहीं बादशाह की पसंद हमेशा थोड़ी अलग रही है। लग्ज़री और पावर का सही कॉम्बिनेशन ही उन्हें खास बनाता है और रोल्स-रॉयस कलिनन II उनकी इसी सोच का सबूत है।

motormative
motormativehttps://motormative.com
Motor Mative एक समर्पित ऑटोमोबाइल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको कार और बाइक की दुनिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, लॉन्च अपडेट्स, रिव्यूज़ और सेफ़्टी रेटिंग्स मिलती हैं। हम आपको सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं — जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, नए मॉडल रिलीज़ और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोटिव डिजाइन में नवीनतम रुझान शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ज़रूर पढ़ें

spot_img