Royal Enfield ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) के बाद अब अमेजन (Amazon) पर भी अपनी 350 सीसी मोटरसाइकिल्स की बिक्री शुरू की है।
देश की लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने ऑनलाइन बिक्री के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। Flipkart पर अपनी बाइक्स लिस्ट करने के बाद अब कंपनी ने Amazon India के साथ साझेदारी की है। इसका मतलब है कि अब ग्राहक रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज की मोटरसाइकिल्स सीधे अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं।
Royal Enfield Amazon: कौन-कौन सी बाइक्स होंगी उपलब्ध
अमेजन पर फिलहाल रॉयल एनफील्ड की सिर्फ 350 सीसी वाली बाइक्स ही खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इनमें क्लासिक 350, हंटर 350, बुलेट 350, मेट्योर 350 और गोअन क्लासिक 350 जैसे पॉपुलर मॉडल शामिल किए गए हैं। हालांकि कंपनी ने अपनी बड़ी और ज्यादा महंगी मोटरसाइकिलें जैसे हिमालयन 450, गुरिल्ला 450, स्क्रैम 440 और 650 सीसी रेंज (जैसे कॉन्टिनेंटल जीटी 650, इंटरसेप्टर 650) को अभी इस प्लेटफॉर्म पर नहीं जोड़ा है। यानी फिलहाल ग्राहक केवल 350 सीसी की रेंज से ही बाइक चुन पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield ने सितंबर 2025 में रचा इतिहास, अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री
रॉयल एनफील्ड की ये 350 सीसी बाइक्स सिर्फ 5 शहरों में उपलब्ध हैं। इनमें अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली और पुणे शामिल हैं। ग्राहक अपने शहर का डीलरशिप चुन सकते हैं और बाइक की डिलीवरी से लेकर आफ्टर-सेल्स सर्विस तक सारी सुविधाएं वहीं से दी जाएंगी। यानी खरीदारी ऑनलाइन होगी, लेकिन देखभाल और सर्विस आपके नज़दीकी शोरूम से ही होगी।
ग्राहकों के लिए आसान पेमेंट और सर्विस
अमेजन और रॉयल एनफील्ड की इस साझेदारी का फायदा यह होगा कि ग्राहकों को फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे। बाइक खरीदने के बाद उसकी सर्विस और डिलीवरी सीधे अधिकृत डीलरशिप द्वारा की जाएगी। रॉयल एनफील्ड का यह ऑनलाइन स्टोर सिर्फ बाइक्स ही नहीं, बल्कि राइडिंग गियर, हेलमेट, जैकेट, मर्चेंडाइज़ और एक्सेसरीज़ भी ऑफर कर रहा है। इससे ग्राहकों को पूरी रॉयल एनफील्ड लाइफस्टाइल का अनुभव एक ही जगह पर मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें- अब और सुरक्षित होंगी कारें, Bharat NCAP 2.0 में होंगे नए क्रैश टेस्ट