Sanju Samson Range Rover: भारतीय क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने हाल ही में 3 करोड़ रुपये की लग्जरी SUV रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी खरीदी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने हाल ही में अपनी कार कलेक्शन में एक नई लग्जरी SUV शामिल की है। उन्होंने 3 करोड़ रुपये की कीमत वाली रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी खरीदी है। इस SUV की पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के सेलिब्रिटीज और एथलीट्स के बीच भी काफी ज्यादा है।
Sanju Samson Range Rover: इंस्टाग्राम पर सामने आया वीडियो
इस लग्जरी SUV का वीडियो इंस्टाग्राम पर CarGuy India नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो में संजू सैमसन अपनी नई SUV के साथ नजर आ रहे हैं। गाड़ी पर अस्थायी (टेम्परेरी) नंबर प्लेट लगी हुई थी। वीडियो में संजू पहले बिल्डिंग से बाहर आते हैं और ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार स्टार्ट करते हैं। इसके बाद वे रुककर कुछ तस्वीरें खिंचवाते हैं और फिर गाड़ी लेकर निकल जाते हैं।
Sanju Samson Range Rover: दमदार लुक और इंटीरियर
संजू सैमसन की नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी सेंटोरिनी ब्लैक कलर में खरीदी गई है। यह शेड खासतौर पर बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है। इसके साथ ही इसमें 22-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं।
SUV के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैक लेदर फिनिश दिया गया है। इसमें 13.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वॉइस कमांड, और हेड-अप डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं।
लग्जरी फीचर्स की लंबी लिस्ट
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी में कई लग्जरी फीचर्स मिलते हैं जो ड्राइविंग को और आरामदायक और प्रीमियम बनाते हैं। इसमें 24-वे एडजस्ट होने वाली सीटें दी गई हैं जो हीटिंग, कूलिंग और मसाज फंक्शन के साथ आती हैं। गाड़ी में फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा मेरिडियन का प्रीमियम साउंड सिस्टम और डिजिटल ऑडियो ब्रॉडकास्ट (DAB) जैसी हाई-टेक सुविधाएं भी मौजूद हैं।
इंजन ऑप्शन्स
हालांकि संजू सैमसन ने कौन-सा इंजन चुना है, यह साफ नहीं हुआ है। लेकिन भारत में यह SUV दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है, पहला 4.4-लीटर, V8, माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है जो 523 बीएचपी उत्पन्न करता है। वहीं, दूसरा 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर इंजन है जो 394 बीएचपी और 550 एनएम उत्पन्न करता है।
कौन-कौन से क्रिकेटर्स हैं Range Rover के मालिक?
संजू सैमसन से पहले कई बड़े क्रिकेटर्स इस लग्जरी SUV को खरीद चुके हैं। हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी लॉन्ग व्हीलबेस खरीदी है, जो लैंटौ ब्रॉन्ज़ शेड में है। इसके अलावा रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और कई अन्य भारतीय क्रिकेटर भी इस लग्जरी SUV के मालिक हैं।
यह भी पढ़ें- नए अंदाज़ में आया TVS Jupiter Stardust Black Edition, जानें कीमत और खूबियां