Jaguar Land Rover Cyberattack: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली Jaguar Land Rover (JLR) ने साइबर हमले के चलते हफ्तों तक बंद रही UK की फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन को फिर से शुरू कर दिया है।
टाटा मोटर्स की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने लगभग एक महीने तक बंद रही यूके (UK) की फैक्ट्रियों में धीरे-धीरे प्रोडक्शन फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी को 31 अगस्त को हुए एक बड़े साइबर अटैक की वजह से अपने ऑपरेशंस को रोकना पड़ा था। इस दौरान सप्लाई चेन पर भी बड़ा असर पड़ा, जिससे ब्रिटिश सरकार ने JLR को सपोर्ट करने के लिए 2 बिलियन डॉलर की लोन गारंटी देने का ऐलान किया। कंपनी अब धीरे-धीरे अपनी आईटी सिस्टम और मैन्युफैक्चरिंग को बहाल कर रही है।
Jaguar Land Rover Cyberattack: साइबरअटैक की वजह से ठप हुआ प्रोडक्शन
31 अगस्त को हुए साइबर हमले के बाद JLR को अपनी तीनों यूके फैक्ट्रियों – सोलिहुल, वॉल्वरहैम्प्टन और हेलवुड का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा। आईटी सिस्टम्स को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने इन्हें पूरी तरह से शटडाउन कर दिया था। इस वजह से कंपनी की गाड़ियों का निर्माण और सप्लाई चेन दोनों ही प्रभावित हुए।
यह भी पढ़ें- 12.45 करोड़ की लग्जरी Rolls-Royce Cullinan के मालिक बने रैपर बादशाह
JLR ने बताया कि आने वाले दिनों में कुछ यूनिट्स में प्रोडक्शन फिर से शुरू कर दिया जाएगा। वॉल्वरहैम्प्टन इंजन प्लांट में 6 अक्टूबर से प्रोडक्शन की शुरुआत होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने साफ कहा है कि पूर्ण क्षमता पर उत्पादन शुरू होने में अभी कई हफ्ते लग सकते हैं।
वित्तीय स्थिति पर पड़ा असर
इस लंबे शटडाउन का सीधा असर JLR की सेल्स और फाइनेंशियल प्रोजेक्शंस पर पड़ा है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को नेगेटिव कर दिया है। एजेंसी का अनुमान है कि इस साइबर घटना के चलते टाटा मोटर्स का EBITDA घटकर 850 मिलियन डॉलर रह सकता है, जबकि पहले इसे 3 बिलियन डॉलर तक होने का अनुमान था।
यह भी पढ़ें- भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई Renault Kwid EV, जल्द होगी लॉन्च
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि – “हम साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स, यूके सरकार के एनसीएससी और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि प्रोडक्शन को सुरक्षित तरीके से चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाए।”